Advertisment

चेन्नई स्कूल हर्रास्मेंट केस में टीचर राजगोपाल हुआ अरेस्ट और ससपेंड

author image
Swati Bundela
25 May 2021
चेन्नई स्कूल हर्रास्मेंट केस में टीचर राजगोपाल हुआ अरेस्ट और ससपेंड
चेन्नई स्कूल टीचर अरेस्ट - ये चेन्नई के स्कूल " पदमा शेषाद्रि बाला भवन " PSBB में एक मेल टीचर के हर्रास्मेंट का केस सामने आया था जो सोशल मीडिया के कारण सभी की नज़र में आ गया। इसके कारण सभी अलर्ट हो गये और इस पर कार्यवाही भी चालू हो चुकी है। इस मेल टीचर राजगोपाल को स्कूल से ससपेंड कर दिया गया है और पुलिस कस्टडी में ले लिए गया है।

Advertisment

क्या था चेन्नई के स्कूल का पूरा केस ?



ये टीचर राजगोपाल बच्चों की ऑनलाइन क्लास में तौलिया में आ जाता था और लड़कियों को पोर्न मूवीज कीलिंक भेजा करता था। कई बार इस टीचर राजगोपाल ने लड़कियों को फिल्म के लिए भी पुछा और इनके गलत तरीके से छुआ भी। ये बच्चों को खुद की फोटो सभी भेजा करता था ।इनकी चैट्स के स्क्रीनशॉट सभी जगह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं और सभी राजगोपाल के खिलाफ डटकर लड़ रहे हैं।

Advertisment

स्कूल के पास आउट बच्चे कर रहे जमकर सपोर्ट



फैशन मॉडल कृपाली समदरिया, इस स्कूल की पूर्व छात्रा, छात्रों को अपने अनुभवों को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ साझा करने में सहायता कर रही है। इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर, समदरिया ने राजगोपालन के खिलाफ छात्रों के आरोपों और प्रशासन की ओर से निष्क्रियता को सबके सामने लाया है, जब उन्होंने स्कूल में उच्च कार्यालयों को अपनी शिकायतें भेजीं तब स्कूल अथॉरिटी का कहना था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Advertisment


स्कूल अथॉरिटी ने चेन्नई स्कूल हर्रास्मेंट केस को लेकर क्या कहा ?



स्कूल की प्रिंसिपल गीता गोविंदराजन और स्कूल समूह की प्रमुख डीन शीला राजेंद्र द्वारा साइन किये गए एक बयान में, स्कूल ने इस मुद्दे की जानकारी से इनकार करते हुए कहा, “इस तरह के आरोपों को ध्यान में नहीं लाया गया है। इन्होंने कहा कि ये इस पूरे मामले कि तह तक जाकर इसका निष्पक्ष तरीके से निर्णय लेंगे। ” इंस्टीटूशन के बच्चों ने इस टीचर की कम्प्लेन की और उसके बाद कई पुराने पास आउट बच्चे ने भी बताया कि उनके साथ भी सेम घटना हुई है।
Advertisment
Advertisment