New Update
/hindi/media/post_banners/1BidpYlOT7L2fVzs6m9H.jpg)
इन्होंने इसे अपने कंधे पर उठाया अपना पैंट घुटने तक उठाया और इस आदमी को ऑटो में बैठाया ताकि वो सही समय पर अस्पताल पहुंच पाए और उसका इलाज हो पाए। यह वीडियो सभी जगह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग राजेश्वरी की खूब तारीफ कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला? Chennai Women Cop Viral Video
यह मामला चेन्नई के किल्पौक एरिया का है जहाँ एक 28 साल का आदमी बेहोश पड़ा हुआ था और राजेश्वरी जो कि एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर हैं इनकी मदद करती हैं। इस आदमी को यह कंधे पर उठाने के बाद पहले जीप में लेकर जाती हैं और उसके बाद एक ऑटो में ले जाती हैं।
चेन्नई में भारी बारिश के कारण से मामला अभी ख़राब चल रहा है और कई जगह पेड़ वगेरा भी गिर रहे हैं। खास कर के एग्मोर और पेरंबूर एरिया में। न्यूज़ के हिसाब से ऐसा बताया गया है कि बेहोश हुआ आदमी सेमेन्ट्री में काम करता था और बीमार होने के कारण से इसे चक्कर आ गए थे और इसके बाद राजेश्वरी ने इन्हें बचाया।
सोशल मीडिया इस वायरल वीडियो पर कैसे रियेक्ट कर रहा है?
सोशल मीडिया पर सभी जगह राजेश्वरी की हिम्मत की दाद दी जा रही है। IAS अफसर सुप्रिया साहू ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और कहा इंस्पेक्टर राजेश्वरी से मजबूत कंधे किसी के नहीं हैं। उसर्स कमेंट कर रहे हैं कि कौन कहता है महिलाएं पुरुष से कमज़ोर होती हैं। देखो कितनी आसानी से इस महिला ने उस आदमी को उठाया और मदद की है। लोगों का कहना है कि सर्कार की तरफ से इन्हें प्रमोशन या फिर कुछ इनाम मिलना चाहिए।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us