Chhavi Mittal : रेडियोथेरेपी से पहले पोस्ट किया इमोशनल नोट

author-image
New Update

छवि मित्तल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अभिनेत्री है। उन्होंने अपने काम और जज्बे से तो आज तक लोगों को प्रेरित किया ही है। वह ब्रेस्ट कैंसर की समस्या से जूझते हुए भी लोगों को प्रेरित करने से पीछे नहीं हट रही। उन्होंने अप्रैल में इस बात का खुलासा किया था की वह ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। अप्रैल के आखिरी हफ्ते से ही उन्होंने सर्जरी शुरू कर दी थी।

Advertisment

उन्होंने सोमवार यानी 23 मई को रेडियोथेरेपी शुरू करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट की। पोस्ट के माध्यम से उन्होंने बताया कि वह रेडियोथेरेपी को लेकर बहुत ही नर्वस और डरी हुई हैं। लेकिन वह इससे लड़ेंगी और जीत कर दिखायेंगी। 

पोस्ट के माध्यम से अभिनेत्री ने बताया कि जब उन्हें सामान्य महसूस होने लगा तभी एक नई जर्नी शुरु हो गई। वह कहती हैं कि इस रेडियो थेरेपी के कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जिनके साथ में कोई समझौता नहीं करना चाहती। लेकिन उनके डॉक्टर ने उनकी जान को बचाना पहले जरूरी समझा। 

क्या रेडियोथेरेपी व कीमोथेरेपी है मरीज़ की चॉइस?

कई लोगों ने छवि से पूछा कि क्या रेडियो थेरेपी और कीमोथेरेपी मरीज की चॉइस होती है? इसके जवाब में अभिनेत्री नहीं कहां कि इसके लिए एक कंसेंट फॉर्म दस्तखत करना होता है। लेकिन इन सबके बावजूद आपके लिए बेस्ट इलाज चुनने वाला आपका डॉक्टर है। क्योंकि वो इस क्षेत्र के एक्सपर्ट है।

Advertisment

उनके डॉक्टर उनके लिए बहुत मजबूत सपोर्ट रहे हैं। पोस्ट में वह अपने डॉक्टर की प्रशंसा करती हुई दिखाई दीं। उन्होंने कहा कि वह लड़ाई को लड़ने के लिए और जीतने के लिए सक्षम है। उन्होंने सोशल मीडिया के द्वारा अपने फैंस और दोस्तों से रिक्वेस्ट की कि वह उन्हें लक विश करें। साथ ही यह भी बताया कि 4 हफ्तों के समय में 5 दिन के लिए रेडिएशन की 20 साइकिल होंगी।

4 दिन पहले की अपनी पोस्ट में उन्होंने अपनी रेडियो थेरेपी की जानकारी साझा की। साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों और फैंस से अपना दुख और डर भी बांटा। उन्होंने बताया कि वह अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही है।  इसमें सबके साथ की भी उन्होंने मांग की।

छवि ने उन सभी लोगों का ढांढस बंधाया जो रेडियोथैरेपी या कीमोथेरेपी से गुजर रहे हैं। या फिर गुजरने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हमें हार नहीं माननी है। इस से लड़ना है और जीत कर दिखाना है। वह जानती हैं कि आसान नहीं है लेकिन अंत भी नहीं है। इसलिए जो है जैसा है उसका सामना करके जीतना है।

रेडियोथेरेपी