Advertisment

Chinese Manjha: फिर हुआ चाइनीज मांझे से हादसा, कटी महिला की गर्दन

इश्यूज | न्यूज़: मालूम हो दिल्ली में चाइनीज मांझे पर पूरी तरह प्रतिबंध है। दिल्ली ही नहीं देश में भी चाइनीज मांझे को बेचने और रखने पर रोक है। फिर भी आए-दिन चाइनीज मांझे से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं।

author-image
Prabha Joshi
New Update
chinese manjha

चाइनीज मांझे से जुड़े हादसे नहीं थम रहे

Chinese Manjha: दिल्ली में चाइनीज मांझे से जुड़ी एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। दिल्ली में एक छत्तीस वर्षीय महिला शास्त्री पार्क से गाजियाबाद स्कूटी से लौट रही थी। रास्ते में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से महिला का गला रेत गया जिससे स्थिति गंभीर बन गई। महिला को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

Advertisment

मालूम हो दिल्ली में चाइनीज मांझे पर पूरी तरह प्रतिबंध है। दिल्ली ही नहीं देश में भी चाइनीज मांझे को बेचने और रखने पर रोक है। फिर भी आए-दिन चाइनीज मांझे से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में आए-दिन चाइनीज मांझे से लोगों के जख्म बढ़ रहे हैं। ऐसे ही सामने आ रही है ये खबर। बढ़ती खबरों के बाद भी किसी भी तरह का खौफ विक्रेताओं में नहीं दिखता। 

क्या है मामला

दिल्ली में शास्त्री पार्क से गाजियाबाद की ओर विंकी भारद्‌वाज नाम की एक महिला अपनी स्कूटी से लौट रही थी। इतने में ही उसके गले से चाइनीज मांझा लिपट गया। इससे पहले महिला अपने को बचा पाती मांझा उसके गले में अटैक कर गया। महिला की स्थिति गंभीर हो गई। घटना शास्त्री पार्क स्थित फ्लाईओवर के पास घटी। पुलिस को घटना की जानकारी एक व्यक्ति ने दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला को वसुंधरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

Advertisment

12 से.मी. का पड़ा घाव

डॉक्टरों की मानें तो महिला की गर्दन में 12 से.मी. का घाव मांझे से पड़ा है। वहीं महिला के पति सुमित चौधरी अपनी पत्नी पर हुए इस हादसे से बेहद खफा हैं। उनका कहना है कि इस मांझे की बिक्री के खिलाफ़ सख्त से सख्त कानून होना चाहिए।

मैं मेट्रो में था जब मुझे फोन आया और इस दुर्घटना के बारे में बताया गया। मेरी पत्नी ने सबसे पहले डीआईएमटीएस में अपने सहयोगियों को फोन किया और उन्हें सूचित किया। वो मौके पर पहुंचे। उसके कपड़े खून से लथपथ थे। वो उसे अस्पताल ले गए। उसकी सर्जरी की गई। चीनी मांझे की बिक्री के खिलाफ सख्त कानून होना चाहिए। —सुमित चौधरी, महिला के पति

Advertisment

वहीं पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय तिर्की की मानें तो इस घटना में आईपीसी की धारा 336 और 337 के तहत शास्त्री पार्क पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। वहीं पीड़ित की हालत स्थिर बताई गई है।

बता दें चाइनीज मांझे से हुए इस तरह के मामले कोई पहले दफा नहीं हुए हैं। आए-दिन चाइनीज मांझे से बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। जरूरी है सरकार ऐसे मामलों को गंभीरता से ले।

दिल्ली Chinese Manjha चाइनीज मांझा गर्दन शास्त्री पार्क गाजियाबाद
Advertisment