Advertisment

चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया ने UP गवर्नमेंट को लखीमपुर वायलेंस केस में मृतक की माँ को मेडिकल केयर देने का कहा

author-image
Swati Bundela
New Update
लखीमपुर वायलेंस केस में कल सुप्रीम कोर्ट ने एक पेटिशन की सुनवाई की है। इस केस में कुल 8 लोगों की मौत हुई थी। जिस में से एक इंसान की माँ इसको लेकर बहुत शॉक माँ हैं। इसलिए ही उत्तर प्रदेश सरकार को ऐसा कहा गया है कि माँ को मेडिकल केयर दी जाए। NV रामना ने ऐसा फैसला किया है और सभी जरुरी मेडिकल देने को कहा है।

Advertisment

लखीमपुर वायलेंस केस क्या है?



लखीमपुर खेरी मामला है जहाँ यूनियन मिन्स्टर अजय मिश्रा के बेटे ने किसानों ने ऊपर कार चला दी थी। इसके कारण से 8 किसानों की मौत हो गयी थी। यह मामला 3 अक्टूबर का है और इस केस के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश के दो लॉयर ने इस मामले में पेटिशन फाइल की थी जिसके लिए यह सुनवाई की गयी है।
Advertisment




इस बेंच ने यह भी मांग की है कि इनको बताया जाए कि इस केस में दोषी कौन कौन हैं और किस किस को इस केस में अरेस्ट किया गया है। इनको यह भी जानना है कि पुलिस ने किन किन के खिलाफ FIR फाइल की है। उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि इस कार क्रैश मामले में कुल 13 लोगों के खिलाफ FIR फाइल की गयी है। इस मामले में ज्यादातर अपोज़िशन पार्टी के लोग यूनियन मिनिस्टर का रेसिगनेशन डिमांड कर रहे हैं। हालाँकि अजय मिश्रा ने रिजाइन करने से साफ़ मना कर दिया है।

Advertisment


इस मामले में कांग्रेस की जनरल सेक्रेट्री भी मृत के परिवार वालों से मिलने एक लिए गयी थीं। इनको सोमवार से नज़रबंद ककरे रखा गया था वो भी बिना किसी लीगल नोटिस के। इनके साथ पंजाब के चीफ मिनिस्टर चरणजीत सिंह छन्नी और छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल गए थे। प्रियंका ने बाकि परिवार वालों से मिलने के लिए गुरुवार का दिन रखा है।



प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी इन परिवारों से जब मिले जब उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने इन्हें परमिशन दे दी थी। कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी तीन परिवारों से मिली और वह सबके सब सिर्फ न्याय मांग रहे थे न कि पैसे और कंपनसेशन।
न्यूज़
Advertisment