Advertisment

क्लास 10th के बच्चों का अब टेलीफोन पर भी एग्जाम असेसमेंट हो सकता है

author-image
Swati Bundela
New Update
क्लास 10th टेलीफोन असेसमेंट - जैसा कि आपको पता ही होगा कि कोरोना के चलते क्लास 10th के बोर्ड एग्जाम कैंसिल हो चुके हैं। ऐसे में अब उनको इंटरनल असेसमेंट से ही नंबर दिए जायेंगे। अगर कोई बच्चा एग्जाम अटेंड नहीं कर पाता है तो वो फ़ोन पर भी अपना असेसमेंट करवा सकता है। ऐसा सिर्फ क्लास 10th के बच्चों के लिए ही है।

Advertisment

कब कर सकते हैं 10th बच्चे को एब्सेंट मार्क ? क्लास 10th टेलीफोन असेसमेंट



अगर स्कूल से बच्चे को कॉल करने की और कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की गयी है लेकिन कोई रिस्पांस नहीं आया है। ऐसे मामले में बच्चे को एब्सेंट मार्क कर दिया जायेगा। जिनके साथ फ़ोन कॉल होगा वो वन टू वन होगा और उसके हिसाब से ही नंबर दिए जायेंगे। CBSE बोर्ड एग्जाम के मार्क्स कुल 100 मेसे हर सब्जेक्ट के लिए दिए जायेंगे। 100 में से 20 मार्क्स इंटरनल अस्सेस्मेंट के होंगे। इसके बाद बचे हुए 80 मार्क्स जो स्कूल पहले से पेपर ले चुके हैं सके हिसाब से दिए जायेंगे।
Advertisment


रिजल्ट बनाने वाले कौन कौन लोग होंगे ?



सभी CBSE स्कूलों में एक कमिटी बनाने का निर्णय लिया गया है। इस कमिटी में प्रिंसिपल होंगे और इसके अलावा सात टीचर्स होंगे। इन टीचर्स में से पांच स्कूल के ही होंगे जो कि हर एक विषय के होंगे। इसका रिजल्ट बनने के बाद CBSE के पोर्टल पर ही अपलोड करदिया जायेगा और बच्चे घर बैठे आसानी से
Advertisment
रिजल्ट जान पाएंगे

10 वी और 12 वी कक्षा के मानसिक हेल्थ पर क्या असर हुआ है ?



10 वी और 12 वी कक्षा में हर एक बच्चा मानसिक तनाव से गुज़रता है क्योंकि बोर्ड्स का नाम सुनते ही आप बड़े उत्साह से उसके रिजल्ट के बारे में जानना और पूछना पसंद करते हैं और हर बच्चा भी इन कक्षाओं में ख़ास ध्यान लगाकर पड़ता है। एक समय के बाद परीक्षा और रिजल्ट भी आ जाता है लेकिन इस कोरोना काल में ऐसा कब से हो ही नहीं पा रहा है और बच्चो की टेंशन बड़ती ही जा रही है।इसके अलावा बच्चों के पहले का बर्ताव देख कर और स्कूल का परफॉरमेंस देख कर नंबर दिए जायेंगे।
न्यूज़
Advertisment