Advertisment

Singer KK's Death: प्लेबैक सिंगर की मौत पर CM ममता बनर्जी ने जताया दुख

author-image
New Update

Singer KK's Death: बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ की कोलकाता में मृत्यु हो गई है। इन्हें kk भी बुलाया जाता है। कुन्नथ केवल 53 साल के ही थे। कोलकाता के नजरुल मंच पर लाइव कंसर्ट में परफॉर्म करने के बाद वह होटल के लिए निकल गए। वहां पहुंचते ही उनकी तबीयत अचानक से खराब होने लगी। हालात ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें CMRI अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisment

प्रधानमंत्री ने क्या लिखा?

कुन्नथ की मौत पर बॉलीवुड के कलाकारों से लेकर प्रधानमंत्री ने दुख जताते हुए उनकी आत्मा की शांति की मनोकामना की। मशहूर सिंगर और सॉन्ग राइटर विशाल ददलानी ने कहा कि "आंसू नही रुकेंगे, उनकी क्या आवाज थी, क्या दिल था, क्या व्यक्ति थे वो। Kk सबके दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।"

कुन्नथ के एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कृष्ण कुमार ने हमें तू आशिकी जैसा हिट सॉन्ग दिया है। इसे नैशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। इस गाने को हमने सालों से एक ही फीलिंग के साथ सुना है। तो वही श्रेया घोषाल ने लिखा कि वह इस खबर पर भरोसा नहीं कर पा रही है। यह स्वीकार करना बहुत मुश्किल है कि हमने इतने टैलेंटेड कलाकार को खो दिया। इस खबर ने दिल के टुकड़े कर दिये हैं।

Advertisment

कुन्नथ की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अफसोस जताया। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दुख जताते हुए कहा कि हमारे अधिकारी कृष्ण कुमार के परिवार की हर तरह से मदद करने के लिए खड़े हैं। जो भी फॉर्मेलिटीज है उन्हें खत्म करने कि हमारी पूरी कोशिश है। 

अक्षय कुमार ने भी अपने ट्वीट में लिखा की मौत हम सभी के लिए बहुत ही चौकाने वाली और दर्दनाक है। उनकी आत्मा को शांति मिले, ओम शांति। 

पत्नी ज्योति कृष्णा ने बहुत साथ दिया

Advertisment

सिंगर कृष्ण कुमार शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे। मैं अपनी पत्नी ज्योति के साथ 1994 में अपनी शादी के 3 साल बाद दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गए थे। एक इंटरव्यू में कृष्ण कुमार ने बताया था कि वे काम में इतने मशहूर रहते थे कि उन्हें खुद का ख्याल नहीं था। मैं अपने मौत की करीब तभी पहुंच चुके थे।

लेकिन उनकी पत्नी ने उन्हें बचा लिया। ज्योति ने उन्हें एक ऐसा फैसला लेने में मदद की जो वह शायद अकेले कभी नहीं ले पाते।  उन्होंने सेटल घूमने से पानी शादी कर ली थी। लेकिन उनके लिए यह फैसला बहुत ही कामगार रहा। ज्योति ने कृष्णा को एक बहुत ही मुश्किल दौर से निकालने में मदद की। 

कृष्णा कुमार ने अपना फिल्म डेब्यु ए आर रहमान के साउंड ट्रैक से किया था। उन्होंने हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, आसामीस और गुजराती जैसी भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं।

कृष्णकुमार कुन्नथ
Advertisment