कॉमेडियन संजय राजौरा पर लगा यौन शोषण का आरोप, एक महिला ने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये सुनाई आपबीती

author-image
Swati Bundela
New Update


कॉमेडियन संजय राजौरा पर यौन शोषण का आरोप: फेमस कॉमेडियन संजय राजौरा (Comedian Sanjay Rajoura) पर एक महिला ने यौन शोषण और जबरदस्ती सेक्स करने का आरोप लगाया है। इंस्टाग्राम पर एक महिला ने उन पर यह आरोप लगाया है।महिला ने पोस्ट में अपना नाम "तारा" बताया है। 23 सितंबर को शेयर की गयी इस पोस्ट में महिला ने कॉमेडियन पर कई गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने दावा किया कि राजौरा ने उसकी हिचकिचाहट के बावजूद उसे सार्वजनिक स्थान पर ओरल सेक्स करने के लिए मजबूर किया था।

Advertisment

कॉमेडियन संजय राजौरा पर यौन शोषण का आरोप: एक महिला ने इंस्टाग्राम पर लगाए संगीन आरोप

महिला ने पोस्ट में सिर्फ ओरल सेक्स ही नहीं इसके अलावा भी कई दावे किये। उसने यह भी आरोप लगाया कि कॉमेडियन ने मिलने के दो हफ्ते बाद, कथित तौर पर उसके साथ एक वीडियो कॉल पर खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी की थी। महिला ने कॉमेडियन पर न्यूड फोटो मांगने का भी आरोप लगाया है।

महिला ने ये मामला #Metoo मूवमेंट की मदद से लोगो के सामने पेश किया है। महिला ने कहा कि ये तो मेरी आपबीती का बस एक हिस्सा है। पहले मै इस भयानक शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाने या कोई फॉर्मल कंप्लेंट करने की स्थिति में नहीं थी, लेकिन अब मैंने आप सबके सामने ये सच रखा है।

यहाँ पढ़िए महिला की इंस्टाग्राम पोस्ट


न्यूज़