Complaint Filed Againt Deeepika Padukone: यूनाइटेड अरब एमिरेट्स(UAE) के एक फिनांसर ने दीपिका और 83 की टीम के खिलाफ कम्प्लेन फाइल की

author-image
Swati Bundela
New Update

Complaint Filed Againt Deeepika Padukone


इनके ऊपर इस फिनांसर ने ट्रस्ट तोड़ने की और चीटिंग करने के चार्जिस लगाए हैं। इसके ऊपर कई धाराएं लगी हैं 405 और 406 ट्रस्ट के लिए, 415, 418 और 420 चीटिंग के लिए। इसके अलावा 120B क्रिमिनल कांस्पीरेसी के लिए।

इनका कहना है कि विबरी मीडिया ने बहुत बढ़ा चढ़ा कर बिज़नेस प्लान बताया था जिसके बाद से इन्होंने इस फिल्म में 15 करोड़ रूपए इन्वेस्ट कर दिए थे।

83 फिल्म किस बारे में है?


यह फिल्म इंडिया की और कप्तान कपिल देव के इमोशंस को दिखाने के लिए बनी गयी है जब इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था 1983 में। यह इंडिया के लिए एक बहुत ही गर्व की बात है और इसे हमेशा एक हिस्टोरिक जीत के रूप में देखा जायेगा। यह फिल्म इस साल काफी समय से लिस्ट में थी लेकिन कोरोना के कारण से बार बार डिले होती जा रही थी। इस फिल्म में कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह प्ले कर रहे हैं और यह लुक्स से लेकर एक्टिंग तक एकदम कपिल देव की तरह ही लग रहे हैं।

फिल्म के ट्रेलर में इंडिया और वेस्ट इंडीज टीम की दुश्मनी भी दिखाई गयी है। इस फिल्म ने फोकस किया है हर उस प्लेयर पर जो उस वक़्त इंडिया टीम का हिस्सा थे ।

रणवीर सिंह के अलावा इस फिल्म में जीवा, ताहिर राज भवन, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, पंकज त्रिपाठी और दीपिका पादुकोण भी हैं। यह फिल्म थिएटर्स में 24 दिसंबर को रिलीज़ कर दी जाएगी और इसके अलावा यह सऊदी अरबिया रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी 15 दिसंबर को प्रीमियर की जाएगी।

फिल्म में दीपिका महिला का लीड रोल प्ले कर रही हैं यानि कपिल देव की पत्नी रोमी देव का। इस फिल्म में सिंगर हार्डी संधू मदल लाल का रोल प्ले कर रहे हैं और इन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा ” मैं बहुत खुश हूँ कि यह फिल्म अब जल्द ही आप सभी के सामने आने वाली है यानि कि रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म के लिए हम सभी 2 साल से इंतज़ार कर रहे हैं”।
न्यूज़ एंटरटेनमेन्ट