Complaint Filed Againt Vicky Katrina: शादी के पहले विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के खिलाफ हुई कम्प्लेन फाइल

author-image
Swati Bundela
New Update

क्यों हुई कैटरीना और विक्की के खिलाफ राजस्थान में कम्प्लेन फाइल?


विक्की और कैटरीना एक दिन बाद 9 दिसंबर को राजस्थान के आलीशान किले बरवारा में शादी करने वाले हैं। इसको लेकर इनके शादी के फंक्शन चालू हो चुके हैं। इसके चलते एक फेमस मंदिर जिसका नाम चौथ माता मंदिर है का रास्ता बंद कर दिया गया है।

इसको लेकर राजस्थान के एक एडवोकेट नेत्रबिन्द सिंह जादौन ने कम्प्लेन फाइल की है और कहा है कि कैटरीना की शादी को लेकर पूरा रास्ता बंद कर दिया गया है और लोग मंदिर नहीं जा पा रहे हैं। यह एक बहुत पुराना और भव्य मंदिर है और इस में कई लोग रोजाना आते जाते हैं। यह 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिए शादी को लेकर।

क्या हैं कैटरीना और विक्की की शादी के लिए सिक्योरिटी व्यवस्था?


कैटरीना और विक्की की शादी का संगीत 7 दिसंबर का है और इसके बाद 8 को इनकी मेहँदी है। इनकी शादी में आने वाले लोगों के लिए अलग से नयी गाइडलाइन्स निकली गयी हैं जो इनको फॉलो करनी होगीं।

शादी के वक़्त दूल्हे और दुल्हन के फोटो खींचना भी अल्लॉव नहीं किया जायेगा। क्योंकि इसके लिए मास्क हटाना पड़ेगा और इससे कोरोना का खतरा बढ़ेगा। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि शादी में किसी को मोबाइल अंदर लेकर आना अल्लॉव नहीं किया जायेगा।

कैटरीना और विक्की की शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करना अल्लॉव नहीं किया जायेगा। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोण के आने के बाद से इन्होंने अपनी शादी की गेस्ट लिस्ट काफी छोटी भी कर दी है और लिमिटेड लोग ही आने वाले हैं।
न्यूज़