Conman Sukesh Chandrashekhar: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर को भी किया टारगेट

author-image
Swati Bundela
New Update


Conman Sukesh Chandrashekhar: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के ऊपर पैसों के घोटाले को लेकर लम्बे समय से केस चल रहा है। इस में अभी तक सिर्फ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फ़तेहि का नाम सामने आया था।

Advertisment

इस मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट पूंछ तांछ कर रही है जिस में यह सामने आया कि सुकेश ने एक्ट्रेस सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर को भी टारगेट किया था। जिस तरह सुकेश ने जैकलीन को गिफ्ट्स भेजे उसी तरह यह इन एक्ट्रेसेस को भी गिफ्ट भेजता था। नोरा फ़तेहि को जब इस मामले में पुंछ तांछ के लिए ED ने बुलाया था तब इन्होंने पब्लिक में क्लियर कर दिया था कि इनका सुकेश से कोई कनेक्शन नहीं है और यह सिर्फ केस को सुलझाने में मदद कर रही हैं।

जैकलीन का सुकेश से क्या कनेक्शन है?

वहीँ दूसरी और जैकलीन इस मामले में काफी बुरी तरह फस चुकी हैं इसका कारण है इनके लेटर्स और फोटोज पकड़ी जाना जिससे यह साबित होता है कि यह सुकेश से कांटेक्ट में थीं उसके तिहार जेल में होने के बावजूद भी।

जैकलिन फ़र्नांडीस लम्बे समय बाद किसी प्रोजेक्ट में नज़र आने वाली हैं। इन्होंने बताया कि यह इंटरनेशनल स्टार और 365 डेज फिल्म के एक्टर मिशेल मोरोन के साथ जल्द ही एक नया गाना लेकर आने वाली हैं। इस गाने का इन्होंने पहला पोस्टर रिलीज़ करके सभी को यह खुशखबरी दी।

Advertisment

काफी समय से इनकी पर्सनल लाइफ में दिक्कतों के कारण से यह परेशान थीं और इन्होंने सभी से ब्रेक माँगा था और अंडरस्टैंडिंग तरीके से रहने को कहा था। इसके लिए इन्होंने खास तौर पर इनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था और लिखा था कि अभी इनका वक़्त थोड़ा मुश्किल चल रहा है और यह थोड़ा वक़्त और सपोर्ट चाहती हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री से सभी ने जैकलीन को सपोर्ट किया और बधाइयां दी। 

जैकलीन काफी समय से अपने काम को लेकर इतनी एक्टिव नहीं हैं और कई चीज़ों में फसी हुई थीं। इनके और सुकेश चंद्रशेखर के केस को लेकर यह काफी समय से न्यूज़ में हैं। सुकेश के साथ इनकी फोटो भी वायरल हुई और सुकेश ने इनको कई लाखों के गिफ्ट भी दिए थे। सुकेश ने एक स्टेटमेंट भी दिया और कहा कि इन्होंने जैकलीन को सभी गिफ्ट प्यार के तौर पर दिए थे और इसलिए जैकलीन को इस केस में न घसीटा जाए।


न्यूज़