Advertisment

Conspiracy Against Jacqueline: एक्ट्रेस जैकलीन के साजिश, लॉयर ने कहा

author image
Swati Bundela
18 Aug 2022
Conspiracy Against Jacqueline: एक्ट्रेस जैकलीन के साजिश, लॉयर ने कहा

इसके बाद इनके लॉयर ने कहा कि एक्ट्रेस को फ़साने की साजिश की जा रही है।  इनका कहना है कि एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट इस बात को मान नहीं रहे हैं कि एक्ट्रेस के साथ धोखा हो रहा है और इन्हें फसाया जा रहा है।  

Advertisment

जैकलीन के लॉयर ने क्या स्टेटमेंट दिया?

जैकलीन फर्नांडेज के लॉयर का नाम प्रशांत पाटिल है और इन्होंने स्टेटमेंट दिया है कि “She has always cooperated with the investigation agencies and attended all the summons issued to date. She has handed over all the information to the best of her ability to the ED. The agencies have failed to appreciate that she was cheated and conned into this matter. She is a victim of a larger criminal conspiracy,”

जैकलीन को सुकेश ने कम से कम 10 करोड़ रूपए के गिफ्ट दिए हैं जो कि घोटाले के पैसे से लिए गए हैं।  इन गिफ्ट के आधार पर भी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट अंदाज़ा लगा रही है कि जैकलीन और सुकेश काफी करीब से और इस मनी लॉन्डरिंग केस में इन्वॉल्व हैं।  

Advertisment

सुकेश चंद्रशेखर पर कानून मंत्रालय में एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में एक व्यवसायी की पत्नी से 200 करोड़ रुपये निकालने का आरोप है, जिसके लिए वह महिला के पति को जेल से रिहा करने में मदद करने का वादा किया था। चंद्रशेखर ने जेल में रहने के दौरान कुछ जेल अधिकारियों, उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल और अन्य कैदियों की मदद से यह घोटाला किया। 

32 साल की उम्र के सुकेश कानून के गलत पक्ष पर काम कर रहे हैं ताकि वह करोड़पति बनने के अपने सपने को साकार कर सके। 18 साल का होने से पहले ही, सुकेश ने एक सरकारी अधिकारी के रूप में लोगों को ठगना शुरू कर दिया और इसके कारण 2007 में एक नाबालिग के रूप में उसकी गिरफ्तारी हुई थी।

पहले कई बार जैकलीन को पूंछतांछ के लिए एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने बुलाया है।  सुकेश लम्बे समय से तिहार जेल में है और जैकलीन को भी इंडिया से बाहर जाने की अनुमति नहीं है। एक बार जैकलीन को मुंबई एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया था।

Advertisment
Advertisment