New Update
कोरोना डेल्टा वेरिएंट बन रहा घातक
डेल्टा वेरिएंट को दुनिया में covid का सबसे डोमिनेंट और सब ज्यादा फैलने वाला वेरिएंट बताया गया है। WHO ने बताया है कि अभी तक इसे कुल 85 देशों में पाया गया है और अगर हालात ऐसे ही रहे तो इसके और भी देशों में संक्रमण होने के चांसेस बहुत ज्यादा हैं।
Covid - 19 की वीकली अपडेट
हाल ही में WHO ने 22 जून को कॉविड 19 पर वीकली epidemiological अपडेट रिलीज़ की है। WHO ने बताया कि covid के अल्फा वेरिएंट को 170 देशों में, बीटा को 119 देशों में, गामा को 71 देशों में और डेल्टा को 85 देशों में पाया गया।
"डेल्टा वेरिएंट को 85 देशों में पाया गया जो कि अब और बढ़ने की क्षमता भी रखता है और ये वेरिएंट पिछले 2 हफ्तों में ही 11 देशों मे पाया गया है।", अपडेट में WHO ने बताया
WHO को मिले कोरोना के नए वेरिएंट
हाल ही में WHO को covid के नए वेरिएंट मिलें हैं जिन पर काफ़ी ही ध्यान देने की जरूरत है। दुनिया भर में कोरोना के अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा जैसे वेरिएंट पाए गए हैं जिनमें से Delta Variant ज्यादा खतरनाक और तेज़ी से संक्रमण करने वाला है।
"अगर सब कुछ इसी प्रकार चलता रहा तो डेल्टा वेरिएंट एक डोमिनेंट लाइनेज बन सकता है क्योंकि डेल्टा वेरिएंट बाकी सभी वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा जल्दी फैलता है।", WHO ने कहा।
Delta वेरिएंट के सबसे ज्यादा केस भारत में
WHO की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में डेल्टा वेरिएंट के नए केसेज सबसे ज्यादा पाए गए हैं। इसके कारण ही भारत में कोरोना मरीजों की मौत भी सबसे ज्यादा हो रही है। हालांकि कुछ समय से covid के नए केसेज में लगातार कमी आ रही है।