कोरोनावायरस - जाने क्या हैं मम्मीओं के नुस्खे!

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

जानकारी देना


"मेरा मानना है की हमें अपने बच्चों को वायरस के बारे में व आसपास की स्थितियों के लगातार अपडेट करते रहना चाहिए। हमें उन्हें यह भी बताना चाहिए की वह कैसे सतर्क रह सकते हैं," कहना है सफ्रोनटेल की फाउंडर नंदिता अय्यर का।
Advertisment

यह ध्यान रखना चाहिए कि वह हाथ काफी बार धोएं, और अच्छे-से धोएं


ऑथर व टैल मी यॉर स्टोरी की फाउंडर, कोरल का कहना है कि "हमनें उसे स्कूल के लिए सैनिटाइज़र दिया है लेकिन शायद वह उसे अच्छे इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है। ऐसे में, हमने उसे समझाया है की हाथ किस तरह धोने चाहिए। एक डॉक्टर ने एक काफ़ी अच्छी कॉमिक वीडियो दिखाई थी जिससे वह काफ़ी-कुछ समझ पाया है।"
Advertisment


" मैं हमेशा बेसिक हाइजीन को लेकर लड़ती रहती हूँ लेकिन अभी यही चाह रही हूँ कि वह ढंग से नहाएं और हाथ अच्छे से धोएं", कहना है रुचिता दर शाह का, जो की फर्स्ट मॉम्स क्लब की फाउंडर हैं।
Advertisment

इम्यून सिस्टम को और स्ट्रांग बनाने के लिए विटामिन सी की मात्रा बढ़ाएं


वह लोग, जिन्हे पहले से अस्थमा, डाइबिटीज़ जैसी कोई बीमारी है, उनमें कोरोनावायरस होने का खतरा ज़्यादा हैं। ऐसे में, विटामिन सी ज़्यादा लेने से इम्यून सिस्टम स्ट्रांग होता है।
Advertisment


शाह का कहना है "मैं उन्हें विटामिन सी दे रही हूँ ताकि उनकी इम्युनिटी बनी रहे और हम ज़्यादा पैनिक भी ना हों। वह रोज़ की तरह स्कूल जाता है और खेलने भी जाता है।"
Advertisment

कपूर व हल्दी वाला दूध


हल्दी वाला दूध हमेशा से ही हमारी संस्कृति में रहा है। "हम उसे हल्दी वाला दूध पिलाते हैं और जब-जब वह बाहर जाए, तो उसे जलते हुए कपूर की ख़ुश्बू लेने को बोलते हैं", ऐसा कहना है कोरल दासगुप्ता का।
सेहत