Advertisment

लॉकडाउन में 4498 कुत्तों को फीड कर चुकी हैं निवेदिता हरिणी

author-image
Swati Bundela
New Update
मैसूर की 27 वर्षीय निवेदिता हरिणी अप्रैल के दूसरे हफ्ते से स्ट्रे डॉग्स को रोज़ाना फीड कर रही हैं. वो अब तक लगभग 4498 स्ट्रे डॉग्स को फीड कर चुकी हैं। वो उन्हें दूध में चावल मिक्स करके और पेडिग्री भी देती हैं। वो रोज़ाना कम से कम 100 से 150 डॉग्स को खाना खिलाती हैं ।
Advertisment

इनिशिएटिव के पीछे की वजह


यह सब Covid - 19 महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन के बाद शुरू हुआ। इस महामारी के दौरान निवेदिता ने कई लोगों को मुश्किलों से गुज़रते हुए देखा, खासतौर से डेली वेज वर्कर्स को, जो एक समय का खाना खाने के लिए भी संघर्ष कर रहे थे। उस समय उन्हें एहसास हुआ कि कैसे स्ट्रे डॉग्स भी अपने खाने के लिए कितना संघर्ष कर रहे थे। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर उन्होंने पढ़ा कि कई पालतू जानवरों के मालिकों ने अपने पालतू जानवरों को घर से निकाल दिया ह। जानवरों  के खिलाफ क्राइम की भी रिपोर्ट्स भी उन्होंने पढ़ी।
Advertisment


एक एनिमल लवर और एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते निवेदिता ने सोचा कि यह सही समय है कुछ करने का और तभी उन्होंने स्त्री डॉग्स को फीड करने के बारे में सोचा क्योंकि ज्यादातर लोगों ने Covid-19 के डर से उन्हें खाना खिलाना बंद कर दिया था।
Advertisment

"वे अपने प्यार को दिखाने के लिए मुझ पर कूदते थे और अपनी पूंछ हिलाते हुए दिखते थे। मुझे सबसे ज़्यादा अच्छा लगा जब वे मेरे परिवार का हिस्सा बन गए और मुझे उनके साथ मदर्स डे (Mothers' Day) मनाने की खुशी मिली।“ - निवेदिता


और पढ़ें: यह चेन्नई की महिला दिन में एक बार खाती हैं ताकि अपने 13 कुत्तों को खाना खिला सकें
Advertisment

अब तक बहुत से कुत्तों को कर चुकी हैं फीड


पिछले 52 दिनों में, निवेदिता ने मैसूर, कर्नाटक में और आसपास के 4498 कुत्तों को खाना खिलाया है। निवेदिता ने हमें बताया कि शुरू में स्ट्रे डॉग्स का भरोसा हासिल करना मुश्किल था क्योंकि उन्हें भी इंसानों के साथ घुलने-मिलने में बहुत डर लगता था। लेकिन दो-तीन दिनों के बाद वह उनका भरोसा हासिल करने में सफल रही. वे हर सुबह निवेदिता का इंतजार करते थे।
Advertisment


निवेदिता कहती हैं "वे अपने प्यार को दिखाने के लिए मुझ पर कूदते थे और अपनी पूंछ हिलाते हुए दिखते थे। मुझे सबसे ज़्यादा अच्छा लगा जब वे मेरे परिवार का हिस्सा बन गए और मुझे उनके साथ मदर्स डे (Mothers' Day) मनाने की खुशी मिली।“
Advertisment

इस पहल की शुरुआत से ही निवेदिता को लोगों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला. उनके कई दोस्तों, सहकर्मियों ने स्ट्रे डॉग्स को खिलाने के लिए चावल, दूध डोनेट करके अपना साथ दिया।

Advertisment
और पढ़ें: महिता नागराज का ग्रुप करता है कोरोनावायरस के समय में ज़रूरतमंदों की मदद
इंस्पिरेशन
Advertisment