कोरोना वॉरियर : नाशिक फार्मर ने अपनी गेहूँ हार्वेस्ट का एक हिस्सा किया डोनेट

author-image
Swati Bundela
New Update

का लॉकडाउन लग चूका है. पर आपको जानकार ख़ुशी होगी कि ऐसे कहीं लोग हैं जो बाकी लोगों कि मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं

एक ऐसे ही इन्स्पिरिंग इंसान हैं नाशिक के एक फार्मर, जिन्होंने अपने फार्म से गेहूँ हार्वेस्ट का एक पार्ट लोगों की मदद के लिए डोनेट करदिया है।


जो गेहूँ हार्वेस्ट उन्होंने दिया है वो उनके 3 एकड़ फार्म का एक एकड़ है । दत्ता राम पाटिल ने एएनआई को बताया कि वह एक छोटे किसान है और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैं, लेकिन अगर उनके परिवार के पास एक रोटी है, तो वे आधी रोटी किसी और को देके उनकी मदद कर सकते हैं।

ऑफिस ऑफ़ चीफ मिनिस्टर ऑफ़ महाराष्ट्र ने भी उनकी तारीफ करते हुए एक ट्वीट में लिखा की , " सिर्फ ह्यूमैनिटी ही हमे इस वॉर को जीतने में मदद कर सकती है । दत्ता राम पाटिल जी को इसके लिए धन्यवाद "।

इम्पोर्टेन्ट बातें :


Advertisment

  •  नासिक के एक फार्मर दत्ता राम पाटिल कोरोनावायरस के समय में एक कोरोना वॉरियर बनके इंडिया के सामने आये हैं ।

  • उन्होंने अपनी तीन एकड़ जमीन में से एक एकड़ गेहूं की फसल ज़रुरत मंद लोगों के लिए डोनेट करदी है।

  • वह एक गरीब किसान है लेकिन उसकी फाइनेंसियल सिचुएशन ने उनको दूसरों की मदद करने से नहीं रोका।


आइये मिलते हैं कुछ और वॉरियर्स से :


1 . पी. वी. सिंधु :


इंडिया की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पी. वी. सिंधु ने दोनों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना गप्वर्न्मेंट को 5 - 5 लाख रुपये डोनेट किये हैं ।

2 . हिमा दस :


अपने होमटाउन में रह रहे लोगों को सपोर्ट करने के लिए, हिमा दस ने अपनी एक महीने से सैलरी असम covid - 19 रिलीफ फण्ड में डोनेट करदी है । असाइन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट कोरोनावायरस ने covid - 19 को लेकर लोगों में बहुत अवेयरनेस भी फैलाई है ।

3 . सान्या मिर्ज़ा :


टेनिस स्टार सान्या मिर्ज़ा ने साफा आर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर पैसे इक्कठे किये है । ये पैसे डेली वेज वर्कर्स को खाना और बेसिक नेसेसिटीज़ प्रोवाइड करेंगे ।

4 . देविता सराफ :


इंटरप्रेन्योर देविता सराफ ने अपनी एक महीने की सैलरी मुंबई के डेली वेज वर्कर्स और होमलेस पीपल के फ़ूड और मेडिसिन के लिए डोनेट की है ।

5 . रिचा घोष :


16 साल की ऑल राउंडर रिचा घोष ने बंगाल चीफ मिनिस्टर रिलीफ फण्ड में १ लाख रुपये डोनेट किये हैं । उन्होंने वीमेन'स टी - 20 वर्ल्ड कप में इंडिया को रिप्रेजेंट किया था ।

6 . शिल्पा शेट्टी :


एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पीएम केयर्स फण्ड में 21 लाख रुपये डोनेट करने की प्लेज ली है ।
सेहत