Advertisment

Countries Banning Covidshield : क्यों हुई कोविदशील्ड कुछ देशों में बैन ?

author-image
Swati Bundela
New Update
Countries Banning Covidshield - इंडिया की वैक्सीन वैसे तो सभी जगह अच्छे रिजल्ट्स दे रही है लेकिन फिर भी कुछ देशों में इसको बैन कर दिया गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जो लोग इस वैक्सीन को लगवा रहे हैं इनको बहुत साइड इफेक्ट्स हो रहे हैं जैसे कि ब्लड क्लॉट्स और लोगों के मन में शंखा है कि ये म्युटेंट वायरस के खिलाफ असरदार है या नहीं।

Advertisment

किन किन देशों ने ये Covidshield वैक्सीन बैन कर दी है ?



कई देशों ने वैक्सीन बैन की सबसे पहले डेनमार्क ने इसकी पहल की थी उसके बाद ऑस्ट्रिया, नॉर्वे, आइसलैंड, बुल्गारिया, नेदरलॅंड्स, स्पेन और थाइलेंड। कई और देश भी इसी वजह से वैक्सीन बंद करने की सोच रहे हैं क्योंकि उनके मन में भी शंखा आ रही है। कुछ लोगों की शिकायतें प्लेटलेट काउंट कम होने की भी आ रही हैं।

Advertisment

वैक्सीन लेने से पहले क्या करना है ?



1. खूब सारा पानी पिएं

Advertisment


जिस दिन आप वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं उसके आस पास बहुत सारा पानी पीने की सलाह दी गयी है। जिस से कि आपकी बॉडी में पानी की कमी न हो और आपको चक्कर वगेरा की समस्या न हो।

2. शराब से दूरी बनाएं

Advertisment


वैक्सीन लगने के बाद में और पहले कुछ दिनों तक शराब न पीने की सलाह दी गयी है। क्योंकि शराब पीने से आपके शरीर में अपनी की कमी हो जाती है जो कि शरीर को कमज़ोर बना सकती है। शराब पीने से आपकी इम्युनिटी भी कम हो जाती है।

Advertisment

3. सारी दवा डॉक्टर को बताएं



जब आप वैक्सीन लगवाने जाएंगे तब आप डॉक्टर को सब कुछ साफ़ साफ़ बताएं क्योंकि जो लोग खून पतला करने की दवा या फिर कोई इम्यूनोसेप्रेशन की दवा पहले से ले रहे हों उनको वैक्सीन नहीं लगवाना चाहिए।
Advertisment


आपको कब वैक्सीन नहीं लेना चाहिए ?



अभी 18 से कम उम्र के लोग ,गर्भवती महिलाएं ,दूध पिलाने वाली माँ, और एलर्जी वाले लोग वैक्सीन ना लगवाएं और इंतजार करें । जब भी आप वैक्सीन लगवाने जाएं तो कुछ खा पीकर जाएं और खाली पेट ना लगवाएं।
हेल्थ
Advertisment