बेटी को यूएस में वैक्सीनेशन के लिए कपल ने लिखी मुंबई हाईकोर्ट को पेटिशन

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

कपल ने बच्ची को वैक्सीनेशन के लिए यूएस भेजने की पिटीशन दर्ज की


जैसा कि हम सभी जानते हैं देश में अभी 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को ही डेस्टिनेशन लगाए जाने की अनुमति दी गई है ऐसे में कई मां-बाप तीसरी लहर के दर से अपने 18 साल से कम के बच्चों को वैक्सीनेशन की बात कर रहे हैं।
Advertisment

माता पिता ने कहा है कि वह बच्ची बचपन से ही यूएस की सिटीजन है इसलिए उसे यूएस में ही कोविड-19 की वैक्सीनेशन देने के लिए ट्रैवल के लिए अनुमति दी जाए।

हाईकोर्ट की बात

Advertisment

जस्टिस एसएस शिंदे और अभय अहूजा ने मंगलवार को इसकी पूरी हियरिंग के बाद कहां की बच्ची को वैक्सीनेशन के लिए बाहर भेजा जाना चाहिए।

जैसा कि बताया गया है सौम्या 14 साल से कम उम्र की है और इसलिए उसे अपने पेरेंट्स या फिर किसी गार्डियन के साथ ही वैक्सीनेशन के लिए जाना होगा।
Advertisment


लेकिन समय के माता-पिता उसके दादा दादी के साथ रहते हैं जिन्हें हाल ही में वैक्सीनेशन लगी है जिसके कारण उसके माता-पिता सौम्या को वैक्सीनेशन के लिए यूएस नहीं ले जा सकते। समय के माता-पिता को अभी कुछ समय ट्रैवल करने की अनुमति नहीं है।
Advertisment


ऐसे में वह चाहते हैं कि सौम्या को यूएस अकेले जाने की अनुमति मिले और वहां जाकर में वैक्सीनेशन करवा ले। यूएस में यूएस सिटीजन के अलावा भारतीयों को जाना फिलहाल के लिए मना है।
Advertisment

18 साल की कम उम्र के बच्चे अपने किसी नॉन सिटीजन गार्डियन के साथ भी जा सकते हैं इस कारण माता पिता वैक्सीनेशन पेटिशन डालने का फैसला लिया।
Advertisment

मुंबई हाई कोर्ट ने इस मामले पर नोटिस जारी करते हुए कहा कि वह इस पर एक हफ्ते बाद दोबारा हियरिंग करेंगे। ऐसे में माता पिता धैर्य बनाये रखें।
न्यूज़