Advertisment

Couple Found Dead In Unnao: यूपी के उन्नाव जिले में प्रेमी जोड़े का शव मिलने से मचा हड़कंप

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Couple Found Dead In Unnao: मंगलवार देर शाम बांगरमऊ कोतवाली से लगे गांव में एक प्रेमी जोड़े का शव मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों युगल कई दिनों से लापता चल रहे थे। लापता युवक 22 वर्ष का था और उसकी प्रेमिका 16 साल की, दोनों के शव कथित तौर पर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव में, धन के खेतों में मिले।

Couple Found Dead In Unnao: शव मिलने से मचा हड़कंप

दोनों ही शव की पहचान; बालकिशन और कथित प्रेमिका के रूप में की गयी है। उनके शव धन के खेतों में बहुत ही बुरी हालत में बरामद किये गए। पुलिस के मुताबिक, शवों की शिनाख्त करना मुश्किल हो गया है क्योंकि शव लगभग 4 से 5 दिन पुराने हैं। बहरहाल, पुलिस पीड़ितों के DNA प्रोफाइल की मदद से असली पहचान और मौत का समय पता लगाने की कोशिश में हैं। 

Advertisment

पुलिस अपनी शुरूआती इन्वेस्टीगेशन के जरिये इन तथ्यों पर पहुंची है कि हो सकता है कि युवक और उसकी प्रेमिका को जला के मारने की कोशिश की गयी हो। लेकिन बिना किसी सबूत और डीएनए रिपोर्ट के किसी भी बात का खुलासा करना ठीक नहीं।

Couple Found Dead In Unnao: मौत की वजह ढूंढ़ रही पुलिस

पुलिस, इस मौत से जुड़े सभी एंगल्स के ऊपर इन्वेस्टीगेशन करने की तैयारी में हैं। उनके मुताबिक ये केस आत्महत्या से लेकर हत्या या ओनर किलिंग का भी हो सकता है। या फिर दुष्कर्म का मामला भी बन सकता है।

Advertisment

बुनियादी तौर पर, शव के पास से बरामद मोबाइल फ़ोन,कपड़ों और चप्पलों से पीड़ित विक्टिम के परिजनों ने उनकी शिनाख्त की है। पुलिस 12 अक्टूबर से लापता, इस प्रेमी जोड़े की मोबाइल हिस्ट्री से उनके आखिरी लोकेशन और कॉल डिटेल्स के बारें में जानकारी इकट्ठी करने में जुटी हुई है। 

वहीं मृत बालकिशन के पिता का दावा है कि उसके बेटे को 12 अक्टूबर कि शाम को नाबालिग मृत लड़की के परिजनों ने पीटा था, जिसकी कंप्लेंट बालकिशन के पिता, चेतराम ने पुलिस ठाणे में भी दर्ज कराई थी। वहीं दूसरी ओर, मृत नाबालिग 16 वर्षीय लड़की के परिजनों का कहना है कि बालकिशन ने उनकी लड़की को बहला-फुसलाकर भागने कि कोशिश की। जिसकी रपट उन्होंने कोतवाली पुलिस स्टेशन में 13 अक्टूबर को दर्ज कराई।

सभी पक्षों को सुनने और समझने के बाद, पुलिस शवों की पोस्टमार्टम और डीएनए रोर्ट्स का इंतज़ार कर रही है ताकि मौत की असली वजहों का जल्द से जल्द खुलासा किया जा सके।

 



न्यूज़
Advertisment