Advertisment

विद्या बालन ने रेज़ किये 2500 PPE किट्स: हर किट बचाएगा एक जान

author-image
Swati Bundela
New Update
विद्या बालन ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है जिसमे उन्होंने 2500 पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट और ₹16 लाख रेज़ करें हैं ताकि उससे डॉक्टर्स और नर्स की मदद हो सके। एक दिन पहले उन्होंने 1000 PPE किट्स डोनेट करने का फैसला लिया था पर वो ये जानके बहुत खुश हुई कि उनकी उम्मीद से ज़्यादा PPE किट्स के लिए फण्ड रेज़ हो चुका है। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया है।

Advertisment


एक्ट्रेस ने शनिवार को 1000 PPE किट्स रेज़ करने का फैसला किया था और साथ मे ये भी घोषणा की कि सेलेब शॉट आउट प्लेटफार्म ट्रिंग के साथ वो एक्स्ट्रा 1000 PPE किट्स रेज़ करने के लिए कोलैबोरेट कर रहीं हैं।



रविवार को वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने कहा "मैं आज एक खुश खबरी के साथ सुबह उठी हूँ। हमने कुछ ही घंटों में 2500+ PPE किट्स और ₹16 लाख रेज़ कर लिए हैं। सबको ढेर सारा धन्यवाद। ये ही तो भारत की असली भावना और एकता है।
Advertisment


विद्या बालन ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है जिसमे उन्होंने 2500 पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट और ₹16 लाख रेज़ करें हैं ताकि उससे डॉक्टर्स और नर्स की मदद हो सके।



तुम्हारी सुलु ने कहा कि ये कैंपेन थोड़े समय के लिए और बढ़ाया जाएगा ताकि जो लोग डोनेट करना चाहते हैं उनको भी मौका मिले।
Advertisment


विद्या ,हर एक डोनेशन करने वाले के लिए एक पर्सनल थैंक यू वीडियो मैसेज और 2 मिनट के वीडियो कॉल का रीटर्न गिफ्ट भी दे रही हैं।



वैसे विद्या पहली सेलिब्रिटी नहीं हैं जो ये कर रहीं हैं। इससे पहले
Advertisment
कंगना रणौत ने 25 लाख, अक्षय कुमार ने 25 करोड़, विकी कौशल ने 1 करोड़ रुपये पीएम केयर फण्ड में डोनेट किये हैं।
Advertisment
शाहरुख़ खान ने भी अपने आईपीएल फ्रैंचाइज़ से कुछ अमाउंट डोनेट किया है। 50,000 PPE किट्स का पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र सरकार को वो योगदान भी दे चुके हैं। सारा अली खान ने भी अपना योगदान पीएम केयर फण्ड में डोनेट कर के दिया है। वो ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की सेलिब्रिटी बनी हैं। माधुरी दीक्षित नेने और उनके पति ने भी पीएम केयर फण्ड में अपना योगदान दिया है।
इंस्पिरेशन एंटरटेनमेंट
Advertisment