इस साल फरवरी के महीने में नितिका अपनी सफलताओं को लेकर एक बार फिर काफ़ी सुर्खियों में थी , क्योंकि उन्होंने शॉर्ट सर्वेश एग्जामिनेशन और इंटरव्यू क्लियर कर लिया है।
नितिका 28 वर्षीय महिला है, जिनके पति पुलवामा एनकाउंटर में शहीद हो गए थे। उन्होंने हरियाणा पुलिस को 1,000 प्रोटेक्टिव किट्स डोनेट किए।
चीफ मिनिस्टर ने निकिता के इस कंट्रीब्यूशन की काफी तारीफ करी
हरियाणा के चीफ मिनिस्टर मनोहर लाल खट्टर ने अपने सोशल मीडिया में नितिका के इस नेक कार्य को शेयर करते हुए काफी तारीफ की । उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि देश पर प्राण न्योछावर करने वाले मेजर विभूति शंकर धोंडियाल की पत्नी ने कोरोनावायरस से जंग लड़ने वाले हरियाणा पुलिस को 1,000 प्रोटेक्टिव किट्स दिए । जिसके लिए उन्होंने उनका आभार प्रकट किया और दिल से इसके लिए शुक्रिया अदा किया।
नितिका 28 वर्षीय महिला है, जिनके पति पुलवामा एनकाउंटर में शहीद हो गए थे। उन्होंने हरियाणा पुलिस को 1,000 प्रोटेक्टिव किट्स डोनेट किए।
मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के बारे में
वह देहरादून के रहने वाले हैं। मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल पुलवामा एनकाउंटर के दौरान शहीद हो गए थे । 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। फिर 18 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों से साथ पुलवामा में मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए और पांच जवान शहीद हुए थे। शहीद होने वाले जवानों में मेजर विभूति ढौंडियाल भी थे। इन्हें 19 फरवरी की सुबह देहरादून में अंतिम विदाई दी गई थी।
नितिका ने शॉर्ट सर्विस एग्जामिनेशन की परीक्षा पास की
फरवरी के महीने में निकिता ने शॉर्ट सर्विस एग्जामिनेशन और इंटरव्यू पास किया। पुलवामा अटैक के 9 महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी।मेजर विभूति की पत्नी का एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था , जिसमें नितिका अपने पति के शव को देखती रहती है और चुप खड़ी रहती है , यह वीडियो सबकी आंखों को नम कर देने वाला है।
पति की मृत्यु के 6 महीने बाद नितिका ने शॉर्ट सर्विस कमीशन का फॉर्म फील किया । मेजर विभूति की पत्नी युवाओं के बीच एक आदर्श बन कर उभरी। उन्होंने बताया कि "जब उन्होंने शॉर्ट सर्विस कमिशन का एग्जाम और इंटरव्यू दिया, तो उन्होंने वह महसूस किया कि किस तरह उनके पति ने भी यह एग्जाम लिखा होगा। "उस पल मैं अपने आपको उन से कनेक्ट कर पा रही थी। उनका वह डर और घबराहट मुझे एक ताकत दे रहा था"। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह बतौर कैडेट एक साल ट्रेनिंग लेंगी और कहा 'मुझे एक ऐसा ऑफिसर बनना है जिससे सभी लोगो को और मेरे पति विभु को मुझ पर गर्व हो'।