Advertisment

पुलवामा‌ शहीद मेजर विभूति की पत्नी ने दान किए 1000 प्रोटेक्टिव किट्स

author-image
Swati Bundela
New Update

इस साल फरवरी के महीने में नितिका अपनी सफलताओं को लेकर एक बार फिर काफ़ी सुर्खियों में थी , क्योंकि उन्होंने शॉर्ट सर्वेश एग्जामिनेशन और इंटरव्यू क्लियर कर लिया है।

Advertisment


नितिका 28 वर्षीय महिला है, जिनके पति पुलवामा एनकाउंटर में शहीद हो गए थे। उन्होंने हरियाणा पुलिस को 1,000 प्रोटेक्टिव किट्स डोनेट किए।



Advertisment


चीफ मिनिस्टर ने निकिता के इस कंट्रीब्यूशन की काफी तारीफ करी



Advertisment

हरियाणा के चीफ मिनिस्टर मनोहर लाल खट्टर ने अपने सोशल मीडिया में नितिका के इस नेक कार्य को शेयर करते हुए  काफी तारीफ की । उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि देश पर प्राण न्योछावर करने वाले मेजर विभूति शंकर धोंडियाल की पत्नी ने कोरोनावायरस से जंग लड़ने वाले हरियाणा पुलिस को 1,000 प्रोटेक्टिव किट्स दिए । जिसके लिए उन्होंने उनका आभार प्रकट किया और दिल से इसके लिए शुक्रिया अदा किया।





Advertisment

नितिका 28 वर्षीय महिला है, जिनके पति पुलवामा एनकाउंटर में शहीद हो गए थे। उन्होंने हरियाणा पुलिस को 1,000 प्रोटेक्टिव किट्स डोनेट किए।



मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के बारे में

Advertisment


वह देहरादून के रहने वाले हैं। मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल पुलवामा एनकाउंटर के दौरान शहीद हो गए थे । 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। फिर 18 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों से साथ पुलवामा में मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए और पांच जवान शहीद हुए थे। शहीद होने वाले जवानों में मेजर विभूति ढौंडियाल भी थे। इन्हें 19 फरवरी की सुबह देहरादून में अंतिम विदाई दी गई थी।



Advertisment


नितिका ने शॉर्ट सर्विस एग्जामिनेशन की परीक्षा पास की



Advertisment

फरवरी के महीने में निकिता ने शॉर्ट सर्विस एग्जामिनेशन और इंटरव्यू पास किया। ‌पुलवामा अटैक के 9 महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी।मेजर विभूति की पत्नी का एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था , जिसमें नितिका अपने पति के शव को देखती रहती है और चुप खड़ी रहती है , यह वीडियो  सबकी आंखों को नम कर देने वाला है।



पति की मृत्यु के 6 महीने बाद नितिका ने शॉर्ट सर्विस कमीशन का फॉर्म फील किया ‌। मेजर विभूति की पत्नी युवाओं के बीच एक आदर्श बन कर उभरी। उन्होंने बताया कि "जब उन्होंने शॉर्ट सर्विस कमिशन का एग्जाम और इंटरव्यू दिया, तो उन्होंने वह महसूस किया कि किस तरह उनके पति ने भी यह एग्जाम लिखा होगा। "उस पल मैं अपने आपको उन से कनेक्ट कर पा रही थी। उनका वह डर और घबराहट मुझे एक ताकत दे रहा था"। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह बतौर कैडेट एक साल ट्रेनिंग लेंगी और कहा 'मुझे एक ऐसा ऑफिसर बनना है जिससे सभी लोगो को और मेरे पति विभु को मुझ पर गर्व हो'।

इंस्पिरेशन वीमेन एंट्रेप्रेन्यूर्स
Advertisment