Covid Victims Park : कोविद विक्टिम्स की राख से बनेगा भोपाल में पार्क

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

पार्क बनाने का कारण क्या है ?


भदभदा विश्राम घाट पर 6000 से ऊपर लोगों का अंतिम संस्कार किया गया था। बहुत से परिवार वाले ऐसे भी थे जिन्होंने हड्डियां लेली थीं लेकिन राख नहीं ली थीं कोरोना के रेस्ट्रिक्शन के चलते। अगर इतने सारे की राख को नर्मदा रिवर में बहाना मुश्किल है और ये एनवायरनमेंट के लिए भी सही नहीं होगा इसलिए भोपाल के शमशान घाट के पास पार्क बनाने का फैसला लिया गया।
Advertisment

क्रेमाटोरियम मैनेजमेंट सेक्रेटरी ममतेश शर्मा ने कहा कि ये पार्क राख, मिट्टी, गाय के गोबर, लकड़ी से मिलकर बनेगा। इस पार्क में कई पेड़ भी लगाए जाएंगे और इसके लिए उन लोगों से रिक्वेस्ट की गयी है जिन्होंने किसी अपने को खोया है।

कोरोना के भारत में क्या हालात हैं ?

Advertisment

कोरोना के केसेस धीरे धीरे इंडिया में कम होते जा रहे हैं इस से कोरोना का खतरा कम होता जा रहा है। लेकिन फ़िलहाल डेल्टा और डेल्टा प्लस वैरिएंट खतरा बनाए हुए हैं। एक्सपर्ट्स द्वारा कहा भी जा रहा है कि तीसरी लहर आने का कारन डेल्टा प्लस वैरिएंट हो सकता है।

Advertisment
सरकार ने कहा है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट की तीन चीज़ें ध्यान देने वाली हैं। पहली कि ये बहुत स्पीड से फैलता है, दूसरी कि ये लंग्स के सेल्स को एफेक्ट करता है और तीसरी कि ये एंटीबाडी के रिस्पांस को कम कर देता है। सरकार ने अभी से सभी स्टेट्स में सावधानी बरतने को कहा है। इनका कहना है कि टेस्टिंग रेट बड़ा दी जाये और केसेस की ट्रेसिंग की जाए।
न्यूज़