कॉलीवुड अभिनेत्री मीरा मिथुन को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, दलितों पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

author-image
Swati Bundela
New Update


मीरा मिथुन गिरफ्तार : कॉलीवुड की अभिनेत्री और मॉडल मीरा मिथुन (Meera Mithun) को रविवार को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार। जब पुलिस केरल में उसे गिरफ्तार करने पहुंची ,तब अभिनेत्री ने जम कर हंगामा किया। मीरा मिथुन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ,जिसमे वह पुलिस पर चिल्लाते हुए और ये कहते नज़र आ रही है कि पुलिस उसे परेशान कर रही है। वीडियो में पुलिस मिथुन को अपना फ़ोन देने को कह रही है। वायरल वीडियो मीरा मिथुन की गिरफ्तारी के वक़्त का बताया जा रहा है।

Advertisment

मीरा मिथुन गिरफ्तार : हेट स्पीच के आरोपों में गिरफ्तार हुई ये कॉलीवुड अभिनेत्री

पिछले हफ्ते, मीरा मिथुन ने अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) यानी दलित लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी ,इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। 7 अगस्त को Viduthalai Chiruthaigal Katchi (VCK) नेता की शिकायत के बाद अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

ताज़ा खबर के मुताबिक़ क्राइम ब्रांच की टीम ने केरल में मीरा मिथुन को गिरफ्तार किया है। वही उनकी गिरफ्तारी से पहले के एक वीडियो में मिथुन ने आरोप लगाया है कि कमरे में पुलिस वाले उसे गिरफ्तार करने और परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। वह वीडियो में यह धमकी देते हुए भी नज़र आ रही है कि अगर पुलिस ने उसे हाथ भी लगाया तो वह खुद को मार लेगी। उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील भी की।

एक वीडियो में किया था दलितों पर अपमानजनक टिप्पणी

Advertisment

दरअसल 7 अगस्त को अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने दलित लोगों के खिलाफ अपमानजनक बातें कही थी। उनके इसी विवादित वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और लोगों ने मिथुन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इसी वीडियो को लेकर VCK नेता ने मिथुन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद मीरा मिथुन गिरफ्तार हुई है। 

ये भी पढ़िए : मीरा मिथुन कौन हैं ?


एंटरटेनमेंट