Advertisment

Cyber Crime: घर बैठे पैसा कमाने का झांसा देकर महिला से ठगे 13 लाख

सुरक्षा | न्यूज़ : घटना नोएडा के सेक्टर 137 की है। यहां एक 42 साल की महिला को साइबर ठगों ने यूट्यूब वीडियों लाइक करने को बोला। इसके बदले में उसे 50 रुपए देने की बात की। काम सीधा-सा घर बैठे पैसे कमाने का बताया। महिला इस झांसे में आ गई। 

author-image
Prabha Joshi
New Update
cyber crime

साइबर ठग, प्रतीकात्मक चित्र (Image Credit: Jagran)

Cyber Crime: देश में साइबर अपराध से जुडे मामले थम नहीं रहे हैं। एक मामला फिर नोएडा से सामने आया है। ये साइबर अपराध इस मामले में अलग है कि इसमें यूट्यूब के जरिए साइबर अपराध किया गया है। यट्यूब से जुड़े साइबर अपराध में महिला को घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर महिला से साइबर ठगों ने 13 लाख रुपए से अधिक ठग लिए। 

Advertisment

मालूम हो पहले से ही सरकार साइबर अपराध के विरुद्ध लगातार संदेश जारी करती रही है। साइबर अपराध इस कदर बढ़ रहा है कि रोज नए-नए तरीकों से इससे जुड़े मामले सामने आ रहे है। साइबर अपराध गलत लिंक पर क्लिक करने, फ्राड के जरिए, क्यूआर कोड शेयर करने, ओटीपी शेयर करने और कई तरह से सामने आता है। नोएडा के इस मामले में महिला को घर बैठे पैसा कमाने की बात कर साइबर ठगी की है। 

क्या है मामला 

घटना नोएडा के सेक्टर 137 की है। यहां एक 42 साल की महिला को साइबर ठगों ने यूट्यूब वीडियों लाइक करने को बोला। इसके बदले में उसे 50 रुपए देने की बात की। काम सीधा-सा घर बैठे पैसे कमाने का बताया। महिला इस झांसे में आ गई। 

Advertisment

9 अप्रैल को, मुझे एक अज्ञात नंबर से एक व्हाट्सएप संदेश मिला था। जिसमें मुझसे कुछ YouTube वीडियो को लाइक करने के लिए कहा गया था, जिसके लिए वो प्रति लाइक 50 रूपए देने के लिए कहा गया था। पहले दिन मैंने बताए अनुसार काम किया, जिसका भुगतान भी हुआ। —महिला, 42 उम्र

दरअसल साइबर ठगों ने इसके साथ ही टेलीग्राम के एक चैनल से भी महिला को जोड़ा। इसमें अन्य लोग भी थे। यहां जोड़ने के बाद साइबर ठगों ने महिला से पच्चीस हजार रुपए और मांगे और बताया कि कमीशन के साथ लौटा दिए जाएंगे। महिला झांसे में आ गई। पैसा न मिलने पर जब महिला ने मांग की तो उससे और 1,17,500 रुपए की मांग की। 

बता दें, महिला को काम में गलती की बात कहते हुए साइबर ठगों ने महिला को पैसा देने से मना कर दिया। इसके आगे भी और मांग करते रहे। इस तरह महिला के साथ ठगी करते हुए 13 लाख रुपए से ज्यादा ठग लिए। महिला ने अब इसको रिपोर्ट किया है। खबर के अनुसार नोएडा सेक्टर 36 स्थिति साइबर अपराध थाने से जुड़ी प्रभारी रीता यादव ने इस पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।

Cyber Crime साइबर ठग नोएडा
Advertisment