Cyber Crimes Through Video Calls: देशभर में साइबर ठगी के मामले रुक नहीं रहे हैं। हर रोज कोई-न-कोई नया मामला नए रूप में सामने आ रहा है। अब उत्तराखंड में साइबर ठगी के नए मामले सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड में साइबर ठगी में महिलाओं को वीडियो कॉल कर साइबर ठग उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं।
मालूम हो नए-नए तरीकों से साइबर ठग देश और विदेशों में ठगी कर रहे हैं। अक्सर सामने आता है कि कॉल करके, ओटीपी या बैंक डिटेल या अन्य झांसा देकर साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। वहीं कई मामलों में अनजान लिंक पर क्लिक कर देने से या अवैध साइट्स खोल देने से लोग साइबर ठगी का शिकार बन जाते हैं। लेकिन अब तो नया ही तरीका साइबर ठगी का सामने आ रहा है।
महिलाओं को वीडियो कॉल कर चल रही साइबर ठगी
देहरादून की इस खबर के अनुसार उत्तराखंड पुलिस के डॉयरेक्टर जनरल ने राज्य के लोगों को खासतौर से महिलाओं को किसी भी तरह की अनजान वीडियों कॉल को रीसीव करने के प्रति आगाह किया है। दरअसल उत्तराखंड राज्य में महिलाओं के पास साइबर ठग अनजान नंबरों से वीडियो कॉल कर रहे हैं और फिर इन्हें ब्लैकमेल कर साइबर ठगी कर रहे हैं।
किस तरह वीडियो कॉल से हो रही है ठगी
दरअसल ये साइबर ठग महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। साइबर ठग सबसे पहले महिलाओं को वीडियों कॉल करते हैं। साइबर ठग वीडियो कॉल पर अश्लील दृश्य दिखाते हैं और महिला के साथ की गई वीडियो कॉल रिकार्ड कर लेते हैं। वीडियो कॉल रिकार्ड कर लेने के बाद वे महिलाओं को ब्लैकमेल करते हैं कि वो वीडियो वो पुलिस, रिश्तेदारों या अन्य जानकारों को शेयर कर देगे। इस एवज में वे महिलाओं से रुपए वसूलने की कोशिश कर रहे हैं।
वीडियो कॉल साइबर ठगी से कैसे बचें
सबसे पहले तो किसी भी तरह की अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को न रीसीव करें। किसी भी तरह की संदिग्ध परिस्थिति में नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें। अगर किसी अनजान नंबर से कोई कॉल इस तरह की आती है तो बिना डरे एक्शन लें साथ ही अनजान नंबरों से आए लिंक्स पर क्लिक न करें।