Damoh Minor Girls Paraded Naked : माइनर लड़कियों की नग्न परेड कराई गयी बारिश के भगवन को खुश करने के लिए

author-image
Swati Bundela
New Update

यह मामला कहाँ का है?


यह मामला बनिया गाँव का है जो कि दमोह डिस्ट्रिक्ट से 50 किलोमीटर दूर है और यह उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड रीज़न में आता है। यह न्यूज़ सभी जगह आग की तरह फेल गयी है और इस पर पुलिस और चाइल्ड राइट्स अपनी कार्यवाही कर रहे हैं। ऐसे मामले जब भी सामने आते हैं कुछ समय बाद यह दब जाते हैं और इन पर कोई स्ट्रिक्ट कार्यवाही नहीं हो पाती है।

दमोह के कलेक्टर का क्या कहना है?


डिस्ट्रिक्ट के कलेक्टर का नाम S कृष्णा चैतन्य है और इन्होंने कहा कि जब गॉंव वालों से इस मैटर को लेकर बात की गयी तब उनको इस में कुछ गलत ही नहीं लगा और किसी ने भी इसके बारे में कम्प्लेन नहीं की है।

इन लड़कियों की परेड करते वक़्त इन्होंने खाना पीसने वाली मशीन ले राखी थी और यह घर घर जाकर खाना जैसे कि दाल और आटा मांग रही थीं। इसके बाद यह सब इक्कठा करने के बाद विलेज के टेम्पल भी डोनेट किया गया था।

ऐसा करना क्यों गलत है?


ऐसी परिस्तिथि का इलाज यही है कि गाँव वालों को इसके बारे में बताया जाए और उनका थोड़ा दिमाग खोला जाए। जब गाँव के किसी इंसान को इतना बड़ा काम करना गलत तक नहीं लगता है इसका मतलब है उनकी सोच को सुधारने की जरुरत है। भगवान की पूजा बारिश के लिए करना गलत नहीं है लेकिन उसके लिए किसी लड़की को नग्न करना गलत है खास कर की जब लड़की माइनर हो।
न्यूज़