/hindi/media/media_files/THvESf4Psi7T08ufrux8.png)
बिहार में बसों में लगे पैनिक डिवाइस
VLTD And Panic Device: देशभर में लगातार पब्लिक वाहनों में वीएलटीडी लगााने की मुहिम शुरु हो गई है। इसी कड़ी में बिहार के दरभंगा जिले में भी ये सुविधा शुरु हो गई है। अब जिले की महिलाएं बिना किसी चिंता के बस में यात्रा कर सकेंगी जो पहले कम संभव थी।
बता दें महिलाएं अक्सर अकेले यात्रा इसलिए भी नहीें कर पाती हैं कि उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता हो जाती है। समय-समय पर सरकारों के लिए महिला सुरक्षा एक मुद्दा हमेशा से रहा है। वहीं सफर के दौरान ये सुरक्षा पहली जरूरत हो जाती है। कई बार ऐसा होता है महिला के साथ कोई भी यात्रा करने वाला नहीं होता, ऐसे में उन्हें अकेले जाना पड़ता है। ये पूरी यात्रा वे खौफ में करती हैं। ऐसे में इस तरह की वीएलटीडी टिवाइस लग जाने से महिलाएं अब आसानी से यात्रा कर सकेंगी।
विभाग की ओर से लगाए जा रहे बटन
महिलाओं की सुरक्षा सुरक्षित बनाने के लिए दरभंगा जिले के परिवहन विभाग ने गाड़ियों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) और पैनिक बटन लगाने शुरु कर दिए हैं। ये बटन महिलाओं के लिए ऐसे सुरक्षित हैं कि किसी भी खतरे को देखते ही महिला इस बटन को दबा सकती है। ये बटन सीधे 112 नंबर पर दी जाने वाली सुविधा मुहैया कराएगा। यानि के महिलाओं से सीधे घटनास्थल पर पुलिस संपर्क कर सकेगी। इस तरह ये सुविधा महिलाओं के लिए बहुत खास है।
360 बसों में लग चुकी हैं डिवाइस
परिवहन विभाग की जानकारी के अनुसार जिले की 360 बसों में पहले ही ये डिवाइस लगाई जा चुकी हैं वहीं अन्य बसों में इसको लेकर काम चल रहा है। इसके साथ ही एक डिवाइस प्रॉयॉरिटी के हिसाब से लगाई जा रही हैं। स्कूल बस, यात्री बस, ट्रक और कैब से जुड़ी सेवाओं में ट्रैकिंग डिवाइस लगाई जा रही है। वहीं विभाग की जानकारी की मानें तो 2019 से पहले के सभी पंजीकृत वाहनों में वीएलटीडी सहित पैनिक बटन को लगाया जा रहा है। किसी भी अनहोनी से जुड़े मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
वाहनों में इस तरह की सुविधा मुहैया होने से न केवल महिलाएं बल्कि बच्चे भी आसानी से यात्रा कर सकेंगे। और भी कई राज्यों में इस तरह की डिवाइस लगनी शुरु हो गई हैं।