Advertisment

Death On Live Streaming: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लाइव स्ट्रीमिंग में मौत, पी लिया पेस्टिसाइड

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Death On Live Streaming: सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान पेस्टिसाइड पी लेने से एक लड़की की जान चली गयी। ये मामला है चीन की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर (Social Media Influencer) लुओ शाओ माओ माओ ज़ी (Luo Xiao Mao Mao Zi) का। इन्होनें लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान स्टंट करने के चक्कर में कीड़े मरने की दवा पी ली, जिसके कारण इनको अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। 

Death On Live Streaming: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लाइव स्ट्रीमिंग में मौत

चीन की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लुओ शाओ माओ माओ ज़ी ने ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया, जहाँ उनके कुछ फॉलोवर ने उनको पेस्टिसाइड कसमे करने को कहा। लुओ शाओ ने बिना सोचे समझे इस पब्लिसिटी स्टंट को ट्राय किया। कथित तौर पर फॉलोवर्स ने ही उनको पेस्टिसाइड पीने के लिए उकसाया था। 

Advertisment

पेस्टिसाइड पीने के बाद लुओ शाओ की हालत ख़राब हो गयी। तो फ़ौरन उन्होंने एम्बुलेंस को कॉल लगाया। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Douyin पर माओ ने अपने आखिरी वीडियो में खुद कहा था- "यह शायद मेरा अंतिम वीडियो है क्योंकि मैं लंबे समय से अवसाद (Depression) से पीड़ित हूं।" 25 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की इस तरह फैंस या फॉलोवर के बहकावे में आकर जानलेवा कदम उठाना काफी चौकाने वाली खबर है।

Douyin पर माओ के 670,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। लुओ अपने आखिरी वीडियो में पेस्टिसाइड के साथ दिख रहीं हैं। वो कहती हैं कि वो किसी प्रोडक्ट को बेचने के लिए ये वीडियो नहीं बना रहीं और ठीक इसके बाद लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ही वह पेस्टिसाइड पी लेती हैं।  

बॉयफ्रेंड का अटेंशन पाना चाहती थीं माओ

Advertisment

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की दोस्त ने बताया कि कुछ दिनों से माओ और उनके बॉयफ्रेंड के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। जिसकी वजह से माओ काफी डिप्रेस और उदास रहती थीं। माओ की दोस्त ने इस बात का दावा किया कि माओ का इरादा खुदखुशी का नहीं था बल्कि वो सिर्फ ये सब करके अपने बॉयफ्रेंड का ध्यान लेना चाहती थी और अटेंशन पाना चाहती थीं।

हालाँकि चीनी मीडिया के मुताबिक, माओ ने 14 अक्टूबर को लाइव स्ट्रीम के दौरान पेस्टिसाइड पी लिया और इस हादसे के एक दिन बाद उनकी मौत हो गयी। इस बात पर चीनी मीडिया ने ये भी कहा है कि माओ की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान बहुत से फॉलोवर्स उनको पेस्टिसाइड पीने के लिए बार बार उकसा रहे थे।



न्यूज़
Advertisment