क्या टोक्यो ओलंपिक 2021 में दीपा कर्माकर नहीं होगी?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

दो विश्व कप सीरीजों को रद्द किया गया


कोरोना वायरस महामारी के कारण दो विश्व कप सीरीजों को रद्द किया गया है, जबकि International Gymnastics Federation (FIG) ने मार्च में होने वाले एक अन्य विश्व कप को स्थगित कर दिया है।
Advertisment

रद्द किए गए विश्व कप में से एक का आयोजन इसी महीने और दूसरे वर्ल्ड कप का आयोजन अगले महीने होना था। world governing body of gymnastics ने Cottbus World Cup को रद्द कर दिया, जो 25 फरवरी को शुरू होने वाला था, और अज़रबैजान के बाकू में 4 मार्च से शुरू होने वाला विश्व कप भी रद्द हो चूका है।

दीपा करमाकर के लिए क्या अब कोई मौका नहीं?

Advertisment

27 वर्षीय दीपा करमाकर 2016 में रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहीं थी। 2017 में अपने ACL (anterior cruciate ligament) की चोट के इलाज के लिए उन्होंने सर्जरी कराई। घुटने की इस चोट ने उन्हें 2019 में जर्मनी में ओलंपिक क्वालीफायर से हटने के लिए मजबूर कर दिया था। चोट के कारण लगभग दो वर्षों के बाद, उन्होंने 2019 में तुर्की के मेर्सिन (Mersin) में एफआईजी आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक वर्ल्ड चैलेंज कप (FIG Artistic Gymnastics World Challenge Cup) में गोल्ड मैडल जीतने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट बनकर इतिहास रच दिया।
Advertisment

https://twitter.com/DipaKarmakar/status/1230380352579014657?s=20

द्रोणाचार्य अवार्ड हासिल कर चुके और दीपा करमाकर के कोच बिशेश्वर नंदी ने न्यूज एजेंसी INA से कहा, "हम तैयार हैं, लेकिन ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रणाली में बड़ा बदलाव आया है। क्वालीफिकेशन अंक हासिल करने के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं है। मुझे नहीं पता कि आगे की क्या प्रक्रिया होगी।" नंदी के अनुसार, "ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लिए एथलीट को 90 अंक चाहिए होते हैं और फिलहाल दीपा के पास इसके आधे से भी कम अंक हैं। हम विश्व संस्था का आधिकारिक रुप से कुछ कहने का इंतजार कर रहे हैं।"
Advertisment


नंदी ने जानकारी दी कि 10 मार्च से शुरू होने वाला ओलंपिक क्वालीफायर दोहा विश्व कप स्थगित कर दिया गया है।
Advertisment

(दीपा कर्माकर टोक्यो ओलंपिक)
दीपा कर्माकर टोक्यो ओलंपिक