केन्स फेस्टिवल की शुरुवात में सभी इंडिया से गए बॉलीवुड के दिग्गज मौजूद थे और लोक संगीत बजाय गया था। फेस्टिवल के इनॉग्रेशन इवेंट में लोक संगीत के सिंगर मामे खान अपना गाना गए रहे थे जो कि इंडिया के ही एक इवेंट में पहुंचने वाले लोगों में से। इसके बाद इन्होंने दीपिका को इस पर डांस के लिए बुलाया।
कमाल की बात यह है कि इंडिया की तरफ से जूरी में मौजूद दीपिका ने डांस के लिए हाँ करदी और फिर अपना देसी स्टाइल में घूमर किया। दीपिका को स्टेज पर मिस यूनिवर्स उर्वशी रौतेला और पूजा हेगड़े ने भी ज्वाइन कर लिया था। इन तीनो से भी साथ में घूमर किया था।
इसकी वीडियो प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने पोस्ट की थी और अब सभी जगह यह इद्निअ में वायरल हो रही हैं। जब से इस साल 2022 का केन्स फेस्टिवल शुरू हुआ है तबसे दीपिका पादुकोण के लिए कई वीडियो शोशल मीडिया पर आये हैं और वायरल हो रहे हैं कि यह कैसे इंडिया को प्राउड महसूस करवा रही हैं।
इस फिल्म फेस्टिवल के लिए 8 लोगों की शुरू जूरी बनाई गयी है जिस में से एक दीपिका हैं। इनके अलावा इस में एक्टर और फिल्ममेकर रेबेका हॉल हैं और ईरानियन फिल्म मेकर असग़र फरहदी हैं।
दीपिका ने इवेंट के दौरान कहा कि “feel we have a long way to go as a country, I feel really proud to be here as an Indian and to be representing the country.”। इन्होंने अपन्मी ख़ुशी जताते हुए आगे कहा कि “But when we look back at 75 Years of Cannes, I have said earlier also that there have been only a handful of Indian films, and Indian talent that has been able to make it and I feel like collectively as a nation today we have it.”
बॉलीवुड की क्वीन दीपिका पादुकोण साल 2017 से इस फिल्म फेस्टिवल को अटेंड कर रही हैं। इन्होंने 2017 में नीले रंग का शानदार गाउन पहना था और 2018 में तितली जैसे गाउन पहना था। यह हर बार हमें इनकी अलग अलग ड्रेसेस से चौंका देती हैं।