Deepika Padukone On Depression: दीपिका पादुकोण हाल ही में क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में फराह खान के साथ नजर आई। इस एपिसोड में दीपिका ने अपने डिप्रेशन की लड़ाई के बारे में बताया। जिसको सुनकर अमिताभ बच्चन और फराह खान भी भावुक हो गए।
दीपिका ने कहा " जीने की उम्मीद नहीं थी" (Deepika Padukone On Depression)
दीपिका पादुकोण ने कौन करोड़पति में अपने डिप्रेशन की लड़ाई के बारे में जब बताया तो अमिताभ बच्चन ने पूछा कि दीपिका को कैसे पता कि वो डिप्रेशन की शिकार है?तो दीपिका ने बताया की जब वो डिप्रेशन का शिकार थी तब उन्हें काम करने का बिलकुल मन नही करता था। ऐसी हालत में उन्हे बस अकेले रहना पसंद था और वो हमेशा उदास रहती थी। एक समय ऐसा आया उन्हे जीने की इच्छा नहीं थी। उन्होंने बताया कि डिप्रेशन में बहुत अकेला महसूस करती थी और उन्हे जीने की कोई वजह नजर नहीं आ रही थी।
दीपिका ने बताया कि वो कभी कभी एकदम से रोने लग जाती थी और सब काम छोड़कर वो एक कोना पकड़कर रोने लग जाती थी। जब दीपिका की मां उजाला पादुकोण ने दीपिका की हालत देखी तो उन्हे समझ में आया कि दीपिका की हालत ठीक नहीं हैं। उन्होंने दीपिका को किसी एक्सपर्ट की सलाह लेने के लिए कहा।
फैमिली और पति ने किया सपोर्ट
दीपिका ने बताया कि उन्होंने अपना बहुत अच्छा समय डिप्रेशन में गुजार दिया। जब वो अच्छे से अपनी जिंदगी जी सकती थी तब वो हताश और निराश रहती थी। इस समय उनके परिवार ने उन्हे सपोर्ट किया और उनकी हालत समझी। इसके बाद वो रणवीर सिंह को डेट करने लगी जो उनके बाद में पति बने।
दीपिका ने बताया कि उनके पास डिप्रेशन में होने की कोई वजह नहीं थी, वो बस ऐसा महसूस करती थी। इसलिए उनके लिए इस चीज से बाहर निकलना बहुत मुश्किल था।दीपिका ने कहा कि डिप्रेशन एक गंभीर हालत होती है इसे किसी ने भी अनदेखा नही करना चाहिए।
फराह खान हुई भावुक
दीपिका ने जब अपने डिप्रेशन के दौर के बारे में बताया तो फराह खान भावुक हुई , उनके साथ अमिताभ बच्चन भी भावुक हो गए। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने दीपिका की अपने डिप्रेशन की लड़ाई के बारे में सबके सामने बात करने के लिए सराहना की।
दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन "पीकू" फिल्म के बाद अब एक नई फिल्म "द इंटर्न", जो की हॉलीवुड फिल्म "द इंटर्न की रीमेक है उसमे एक साथ नजर आने वाले है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन कि जगह ऋषि कपूर को लिया जाने वाला था, लेकिन उनके देहांत के बाद अमिताभ बच्चन को इस फिल्म में लिया गया।