जल्द शुरू होगा दीप‍िका पादुकोण की फिल्म 'द इंटर्न' का निर्माण

author-image
Swati Bundela
New Update
दीप‍िका के अलावा ऋष‍ि कपूर भी कास्ट किए गए थे, लेक‍िन अब उनके निधन के बाद फिल्म के निर्माता ऋष‍ि की जगह दूसरे एक्टर की तलाश कर रहे हैं। नए एक्टर के मिलने के बाद फिल्म की शूट‍िंग शुरू कर दी जाएगी।
Advertisment
Deepika Padukone’s The Intern news in hindi 

आजतक में छपी खबर के अनुसार, 'द इंटर्न' हॉलीवुड मूवी द इंटर्न का रिमेक है। इस फिल्म में दीप‍िका हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐन हैथवे का रोल प्ले कर रही हैं। वहीं ऋष‍ि कपूर, रॉबर्ट डी नीरो के किरदार के लिए कास्ट किए गए थे। एक्ट्रेस ने फिल्म की शूट‍िंग को लेकर सोशल मीड‍िया पर पोस्ट भी किया था। उन्होंने लिखा था- ''मेरे अगले प्रोजेक्ट को पेश करने के लिए उत्सुक हूं। द इंटर्न 2021 की रिलीज भारतीय संस्करण।'' यह फिल्म 2021 में रिलीज होनी थी, पर कोरोना वायरस के चलते प्रोजेक्ट की शूट‍िंग में डिले हो गया।
Advertisment


कुछ समय पहले दीप‍िका ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था - ''द इंटर्न एक इंटीमेट और रिलेशनश‍िप पर बनीं फिल्म है जो कि वर्कप्लेस के इर्द-गिर्द सेट है।'' Deepika Padukone’s The Intern news in hindi 
एंटरटेनमेंट Deepika Padukone’s The Intern news in hindi