Advertisment

Delhi Crematorium Gangrape Case: पुलिस दिल्ली कैंट रेप और मर्डर केस में अडिशनल चार्जशीट 15 अक्टूबर तक फाइल करेगी

author-image
Swati Bundela
New Update
Delhi Crematorium Gangrape Case - दिल्ली में कुछ समय पहले एक केस आया था जिस में एक 9 साल की दलित लड़की का रेप किया गया था और उसके बाद उसका मर्डर कर दिया गया था। दिल्ली पुलिस ने सेशन कोर्ट को इन्फॉर्म किया है कि अक्टूबर 15 को यह एक सप्लीमेंट्री चार्ज शीट फाइल करेंगे। इंवेस्टिगेटिंग अफसर ने सेशन जज को बताया कि यह अभी फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के रिजल्ट का वेट कर रहे हैं।

Advertisment


कोर्ट ने इस केस में तेजी करने को कहा है और अगली हियरिंग 21 अक्टूबर की रखी है। जेल की ऑथोरिटीस का कहना है कि इस केस के आरोपी जेल में सुरक्षित हैं। इससे पहले ऐसा कहा गया था कि आरोपी को जान की धमकी दी गयी है और इनको कोर्ट लाते वक़्त पुलिस वैन में भी मारा गया था।

राहुल गाँधी का ट्वीटर अकॉउंट क्यों ससपेंड किया गया था?

Advertisment


राहुल गाँधी ने 1 अगस्त को दिल्ली कैंट रेप और हत्या मामले में एक ट्वीट किया था ,उस ट्वीट में नौ साल की दलित लड़की के माता-पिता की तस्वीर थी। जबकि किसी भी रेप पीड़ित या उसके परिवार की पहचान बताना स्वीकार्य नहीं है। तस्वीर पोस्ट करने के लिए गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करने सहित कानूनी कार्रवाई की मांग वाली एक याचिका के जवाब में प्रस्तुत किया गया था। ट्विटर को रिप्रेजेंट करने वाले वरिष्ठ एडवोकेट साजन पूवैया ने अदालत को बताया कि ट्वीट को पहले ही हटा दिया गया है क्योंकि यह माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट की नीति का उल्लंघन था। पूवैया ने अदालत को यह भी बताया कि राहुल गाँधी का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया है।

क्या है दिल्ली कैंट रेप केस?



साल की नाबालिग लड़की मोहन लाल और सुनीता देवी की बेटी अपने माता-पिता के साथ गांव पुराना नांगल में श्मशान के सामने किराए पर रहती थी। पुलिस के मुताबिक रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे लड़की श्मशान घाट के वाटर कूलर से ठंडा पानी लेने के लिए अपने घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। शाम छह बजे श्मशान घाट के पुजारी राधेश्याम व नाबालिग बच्ची की मां को जानने वाले 2-3 अन्य लोगों ने उसे श्मशान में बुलाया और बच्ची का शव दिखाते हुए कहा कि वाटर कूलर से पानी पीते समय करंट लग गया। हालांकि माँ को उनकी बात पर यकीन नहीं हुआ ,और ज़बरदस्ती उसकी चिता जला दी गई।
न्यूज़
Advertisment