दिल्ली में एकतरफा प्यार में पति की हत्या, पत्नी से दुष्कर्म

दिल्ली में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने दंपती पर हमला कर पति की हत्या कर दी और पत्नी से दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को 700 किलोमीटर दूर रायबरेली से गिरफ्तार किया।

author-image
Priya Singh
New Update
Crime (Freepik)

File Image

Delhi Husband Killed, Wife Raped Due To One Sided Love: दिल्ली में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एकतरफा प्यार में बेकाबू हुए एक युवक ने एक दंपती पर हमला कर दिया। पति की बेरहमी से हत्या कर दी, जबकि पत्नी को मरा समझकर आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया। आरोपी अखिलेश को पुलिस ने 700 किलोमीटर तक पीछा कर रायबरेली से गिरफ्तार किया है।

दिल्ली में एकतरफा प्यार में पति की हत्या, पत्नी से दुष्कर्म

Advertisment

ख़बरों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ थाना क्षेत्र के कटवारिया सराय इलाके में 21 मई की सुबह एक दर्दनाक वारदात सामने आई। रायबरेली निवासी अखिलेश (40) ने हथौड़े से दंपती पर हमला किया। पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को मरा समझकर आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया और फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला और मृतक पति को एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा। मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

ऐसे शुरू हुई दुश्मनी

अखिलेश और मृतक व्यक्ति दोनों राजमिस्त्री का काम करते थे और दिल्ली में अगल-बगल कमरे में रहते थे। कुछ साल पहले दोनों की मुलाकात गुरुग्राम में हुई थी और बाद में साथ दिल्ली आ गए। इसी दौरान अखिलेश की मृतक की पत्नी से बातचीत शुरू हो गई थी।

Advertisment

जब पति को इस बात की भनक लगी तो उसने अखिलेश को डांटकर पत्नी से दूर रहने को कहा। महिला ने भी अखिलेश से बातचीत बंद कर दी, जिससे नाराज होकर उसने यह खौफनाक वारदात की।

आरोपी की मानसिकता और कबूलनामा

पुलिस पूछताछ में अखिलेश ने कबूल किया कि वह महिला से एकतरफा प्रेम करता था और उसे लगता था कि महिला किसी और के साथ रिश्ते में है। इसी भ्रम और बेइज्जती की भावना ने उसे हिंसक बना दिया। 20 मई की सुबह करीब 4 बजे वह नशे की हालत में दंपती के घर पहुंचा। पहले पति के सिर पर हथौड़े से कई वार किए और फिर महिला पर हमला किया। बाद में दुष्कर्म कर मौके से फरार हो गया।

पुलिस कार्रवाई

सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। हत्या के अगले दिन अखिलेश की लोकेशन रायबरेली में मिली और फिर महाराजगंज की ओर बढ़ती दिखी। किशनगढ़ थाना प्रभारी श्रीनिवास राजौरा और स्पेशल स्टाफ की टीम ने यूपी जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने हत्या और दुष्कर्म की बात स्वीकार कर ली है। उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हथौड़ा और कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं।

पीड़ित परिवार की स्थिति

Advertisment

दंपती उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के रहने वाले थे। उनके चार बेटियां और एक बेटा है, जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है। शेष बच्चे गांव में ही रहते हैं। शादीशुदा बेटी ने मृतक और महिला की पहचान माता-पिता के रूप में की। 

Rape love Delhi Husband