Delhi Police Viral Tweet: दिल्ली पुलिस ने कैटरीना और विक्की की शादी की रिफरेन्स देकर ट्वीट किया

author-image
Swati Bundela
New Update


कैटरीना और विक्की की शादी की रिफरेन्स देकर दिल्ली पुलिस ने ऐसा ट्वीट किया कि वो वायरल हो गया। इनकी शादी को लेकर इस कपल ने आखिर तक कन्फर्म नहीं किया था और मीडिया सिर्फ अंदाज़ा लगाती जा रही थी कि कैसा कैसा हो रहा है।

Delhi Police Viral Tweet: दिल्ली पुलिस ने कैटरीना की शादी को लेकर क्या ट्वीट किया?

Advertisment

इन्होंने इनकी शादी में काफी कड़े सेक्योरिटी के इंतज़ाम किये थे। इनकी शादी की एंट्री के लिए इनको एक पासवर्ड दिया गया था जो किसी को भी रिवील नहीं किया जा सकता था और एंट्री के वक़्त सिर्फ इस्तेमाल किया गया था गेस्ट द्वारा।

शादी के ही रिफरेन्स में दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया कि अपने पासवर्ड को #Vickat की शादी सुरक्षित रखें। इस पोस्ट को ट्वीट करने के बाद से इसके 400 से ऊपर रीट्वीट हो चुके हैं और 2000 के करीब लाइक्स होने को हैं। इसके तेजी से रीट्वीट बढ़ते जा रहे हैं और लोग इस पर बहुत कमेंट कर रहे हैं।

https://twitter.com/DelhiPolice/status/1469133934122258436?t=Y3ooqJF3iyQ6LGdOgmO8Hg&s;=09

कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमे कैटरीना और विक्की एक हेलीकॉप्टर के पास नजर आए कहां जा सकता है की दोनों मुबई वापिस हेलीकॉप्टर में जा रहे हैं। भारी सुरक्षा के बीच हेलीकॉप्टर चार्टर पर सवार जोड़े की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीरों में देखा गया है की, कैटरीना ने पेस्टल पीले रंग का सूट और लाल चूड़ा पहना है और विक्की ने कुर्ता पजामा और गले में दुपट्टा लिया हुआ है।

बहुत सारे सेलिब्रिटीज ने कैटरीना और विक्की को उनकी शादी के बाद बधाई और शुभकामनाएं दी। जिसमे अनुष्का शर्मा भी थी। अनुष्का और कैटरीना काफी प्यारे रिश्ता में हैं, दोस्ती का रिश्ता। अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नए जोड़े की तस्वीर शेयर की और लिखा, “आप दोनों खूबसूरत लोगों को बधाई! आप लोगों के जीवन भर साथ रहने, प्यार और समझ की कामना करती हूं।
न्यूज़