Delhi Pollution: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के चलते वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी इम्प्लीमेंट करने को कहा

author-image
Swati Bundela
New Update

Delhi Pollution: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के चलते वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी इम्प्लीमेंट करने को कहा


दिल्ली के एनवायरनमेंट मिनिस्टर गोपाल राय ने कहा है कि DPCC यानि की दिल्ली पॉल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड कमिटी यह मुआना करने गए थे कि जो कदम उठाए हैं उनका पालन हो रहा है या नहीं तो देखा गया कि कंट्रक्शन का काम रुक गया है ।

इससे पहले दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद करने का और कंट्रक्शन का काम रोकने का फैसला लिया था। इसके अलावा सरकारी जॉब्स वालों को घर से काम करने को कहा गया है ताकि पॉल्यूशन कम हो सके।

एनवायरनमेंट मिनिस्टर गोपाल राय का कहना है कि दिल्ली सरकार ने घर से काम और कंट्रक्शन और इंडस्ट्रीज से सभी काम को बंद करने का कहा है ताकि प्रदूशण कण्ट्रोल किया जा सके। मिनिस्टर ने यूनियन मिनिस्टर से स्टबल जलाने को लेकर भी क्लैरिटी मांगी है। क्योंकि दिल्ली में साल के ईसिस वक़्त ठण्ड बढ़ती है, दिवाली का त्यौहार आता है और आस पास के छेत्र में फसल बढ़ती है। इसके कारण अचानक से दिल्ली में प्रदूषण बहुत ज्यादा बड़ जाता है।

दिल्ली सेण्टर ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट भी फाइल किया है यह कहते हुए कि स्टबल बर्निंग से दिल्ली में 4 प्रतिशत प्रदूषण बढ़ता है। इसके बाद जब एक्सपर्ट्स के साथ मीटिंग की गयी उस में बताया गया था कि स्टबल बर्निंग से 40 परसेंट से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है। इसके कारण से दिल्ली एनवायरनमेंट मिनिस्टर ने इन फैक्ट्स को क्लियर करने को कहा है क्योंकि एक ही एफिडेविट में यह दोनों बातें लिखी थीं।
न्यूज़