बीते दिन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने 9 वीं और 11 वीं क्लास के लिए दुबारा से स्कूल खोलने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने बताया कि दिल्ली में कॉलेज (college) और डिप्लोमा इंस्टिट्यूट (diploma institution) भी फ़रवरी 5 से दुबारा खुल जाएंगे।
सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आदेश (official order) के अनुसार, माँ-बाप की पूर्ण सहमति के बगैर किसी बच्चे को स्कूल में आने की मंजूरी नहीं मिलेगी। और फिलहाल के लिए स्कूलों में बच्चों की फिज़िकल attendance को कम्पल्सरी (compulsory) नहीं किया जाएगा। साथ ही, स्कूलों को COVID-19 के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आदेश है।
10 वीं और 12 वीं क्लास के लिए 18 जनवरी से खुले थे दिल्ली के स्कूल
9 वीं और 11वीं क्लास से पहले, दिल्ली सरकार ने 18 जनवरी से 10 वीं और 12 वीं क्लास के लिए स्कूल खोल दिए थे। बोर्ड परीक्षाएँ, प्री-बोर्ड परीक्षा और उससे जुड़े तमाम तरह के प्रैक्टिकल कामों को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली सरकार ने 18 जनवरी से ही, 10 वीं और 12 वीं क्लास के लिए स्कूल खोलने का निश्चय किया।
हालांकि बच्चों को स्कूल में माँ-बाप की पूर्ण सहमति के बगैर आने की इजाज़त नहीं है। और कोविद-19 के चलते स्कूल आना, न आना एकदम ऑप्शनल (optional) है। इसी कारण फिलहाल के लिए, फिज़िकल attendance को बच्चों के लिए कम्पल्सरी (compulsory) नहीं किया गया है।
दिल्ली सरकार द्वारा स्कूल प्रशासन (administration) को कोविद-19 के दिशा-निर्देश दिए गए हैं और उन दिशा-निर्देशों का स्कूलों को सख्ती से पालन करने का आदेश है।
10 महीनों के बाद खुलेंगे स्कूल
मार्च 2020 से, कोविद-19 के कारण स्कूलों को बंद कर दिया गया था। और सभी बच्चे ऑनलाइन माध्यम से अपनी पढ़ाई कर रह थे। अब धीरे-धीरे जैसे सबकुछ वापिस अपने पुराने तरीके में लौट रहा है, तो स्कूलों के खुलने का दौर भी शुरू हो रहा है। न केवल दिल्ली, बल्कि देशभर में कई राज्य अपने यहाँ स्कूलों को खोलने का फ़ैसला ले रहे हैं। इन राज्यों में - राजस्थान, वेस्ट बंगाल, कर्नाटक, बिहार, ओडिशा, असम, झारखंड, मिजोरम, केरल, पंजाब, महाराष्ट्र और मणिपुर हैं।