Delhi School Reopening : दिल्ली में स्कूल खोले जाने के लिए कई महीनों से कोशिशें जारी हैं, पर कोरोना के बढ़ते केसेस की वजह से स्कूल खोलने में सरकार को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।समाचार एजेंसी एएनआई के रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने कहा है कि 10वीं, 12वीं के छात्र बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों से जुड़ी एक्टीविटीज के लिए स्कूल जा सकेंगे।
DDMA ने सभी क्लासेज को खोलने पर दिया ज़ोर
9 अगस्त की रिपोर्ट के बाद 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की इज़्ज़ज़त मिल गयी लेकिन DDMA लगातार कोशिश कर रही है कि सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाएं। बता दें कि दिल्ली में जनवरी 2021 में सीनियर क्लासेज के लिए स्कूल खोले गए थे और कोरोना के बढ़ते केसेस को देख कर मार्च में स्कूलों को दुबारा से बंद कर दिया गया था।लेकिन अब DDMA की एक्सपर्ट कमिटी ने अपनी रिपोर्ट के जरिये ये बताया है कि सीनियर से लेकर जूनियर तक के क्लासेस खोले जा सकते हैं।
फेसेस में होगा स्कूल रीओपन
DDMA की एक्सपर्ट कमिटी के अनुसार स्कूल खोलने की प्रक्रिया धीरे धीरे फेसेस यानि पालियों में होनी चाहिए।सबसे पहले सीनियर क्लास यानि 12वीं के क्लास खुलने चाहिए फिर बाकि सभी। दिल्ली के CM ने अपने ब्यान में बताया कि 'सभी राज्यों की स्थिति देखने के बाद और दिल्ली के हालत का जायजा लेने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा।सरकार किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती ,इसीलिए कमिटी की रिपोर्ट आने तक इंतज़ार करना होगा।'
दिल्ली सरकार ने वैक्सीनेशन पूरी हो जाने के बाद स्कूल खोलने का निर्णय लिया था,लेकिन अब DDMA के रिपोर्ट के बाद सीनियर से जूनियर की तरफ; पालियों में स्कूल खोले जाने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है।
स्कूल रीओपनिंग पर सरकार ले रही फीडबैक
दिल्ली में मार्च 2021 से स्कूल कॉलेज पूरी तरह से बंद हैं। कोरोना की सेकंड वेव को लेकर दिल्ली सरकार काफी अलर्ट नज़र आयी।बच्चों को ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिए बोला जा रहा है, लेकिन हाल ही में कोरोना के दर में कमी आने पर ,9 अगस्त को स्कूलों को टीचर्स और एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ के लिए खोला गया है। हालाँकि छात्रों की एंट्री की अनुमति नहीं है।पाजिटिविटी रेट कम होने पर सरकार स्कूल खोले जाने के लिए फीडबैक ले रही है।