Advertisment

Delhi Schools Closed Again: सुप्रीम कोर्ट के गुस्से के बाद दिल्ली के स्कूल फिर से हुए बंद, कब खुलेंगे कोई न्यूज़ नहीं है

author-image
Swati Bundela
New Update
Delhi Schools Closed Again: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली गवर्नमेंट को स्कूल खोलने के ऊपर फटकार लगायी थी। कोर्ट का कहना है कि अगर लोग घर से काम कर सकते हैं तो बच्चे घर से क्यों नहीं पढ़ सकते हैं। बच्चों की पढ़ाई जैसे कि कोरोना के वक़्त ऑनलाइन चल रही थी वैसे ही अभी भी हो सकती है। बच्चों का इस बढ़ते प्रदूषण में स्कूल भेजना बहुत गलत है और ऐसा रिस्क नहीं लेना चाहिए।

Advertisment

Delhi Schools Closed Again: सुप्रीम कोर्ट के गुस्से के बाद दिल्ली के स्कूल फिर से हुए बंद, कब खुलेंगे कोई न्यूज़ नहीं है



दिल्ली सरकार ने अब वापस फैसला ले लिए है स्कूल बंद कर दिए जाएं और इन्होंने यह भी नहीं बताया है कि स्कूल वापस से कब खुलेंगे। दिल्ली के एनवायरनमेंट मिनिस्टर गोपाल राय ने इसकी न्यूज़ सभी को दी है और कहा है कि दिल्ली के प्रदूषण के कारण से स्कूल वापस से बंद कर दिए गए हैं।

Advertisment


इन्होंने यह भी कहा है कि हमने यह सोचकर स्कूल खोले थे कि आने वाले समय में प्रदुषण कम हो जाएगा। लेकिन प्रदूषण लेवल बढ़ गया है और अब वापस स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इससे पहले 13 नवंबर से दिल्ली के स्कूल बढ़ते प्रदूषण के कारण से बंद थे।



दिल्ली सेण्टर ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट भी फाइल किया है यह कहते हुए कि स्टबल बर्निंग से दिल्ली में 4 प्रतिशत प्रदूषण बढ़ता है। इसके बाद जब एक्सपर्ट्स के साथ मीटिंग की गयी उस में बताया गया था कि स्टबल बर्निंग से 40 परसेंट से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है। इसके कारण से दिल्ली एनवायरनमेंट मिनिस्टर ने इन फैक्ट्स को क्लियर करने को कहा है क्योंकि एक ही एफिडेविट में यह दोनों बातें लिखी थीं।



इससे पहले दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविन्द केजरीवाल ने स्कूल बंद करने का और कंट्रक्शन का काम रोकने का फैसला लिया था। इसके अलावा सरकारी जॉब्स वालों को घर से काम करने को कहा गया है ताकि पॉल्यूशन कम हो सके।
न्यूज़
Advertisment