New Update
8 मई को दिल्ली में चुनाव हुए और 11 मई को उसके नतीजे हमारे हाथ में थे। इस बार सबसे ज्यादा सीटें आम आदमी पार्टी ने जीती है और उनकी सरकार दिल्ली में बनने जा रही है। 70 सीटों वाली दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 63 सीटें जीती और बीजेपी ने पिछली बार से बढ़ोतरी की है। जहां बीजेपी ने 2015 में 3 सीटें जीती थी, अब उन्होंने 6 सीटें जीती। वहीं दिल्ली में सीटें जीतने के मामले में इस बार भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला।
आम आदमी पार्टी की इस जीत में काफी ऐसे क्षेत्र भी है जहां महिला कैंडिडेट चुनाव में खड़ी थी पुरुषों को भारी टक्कर देकर जीती है।
आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ महिला कैंडिडेट के बारे में:
1. बीजेपी के कर्म सिंह कर्मा को हराकर मंगोलपुरी क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की राखी बिरला ने चुनाव जीता है। उन्हें कुल 74046 वोट मिले हैं जोकि कर्म सिंह कर्मा से 30116 ज्यादा है। कैबिनेट में उन्होंने वुमन एंड चाइल्ड, सोशल वेलफेयर और भाषा का मंत्रालय संभाला है। यही नहीं, 2016 में वह आज तक की सबसे कम उम्र वाली दिल्ली लेजिसलेटिव असेंबली की स्पीकर भी रह चुकी हैं।
2. आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी बीजेपी की रेखा गुप्ता से 3440 वोट से शालीमार बाग क्षेत्र में जीती है। दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में कुल 5 महिला कैंडिडेट हैं, जो पूरी दिल्ली में महिला कैंडिडेट की सबसे ज्यादा संख्या। कुमारी व गुप्ता के अलावा शहनाज़, वंदना, व पूनम कौशिक इस चुनाव में अकेली खड़ी थी।
3. त्रीनगर से तिलक राम गुप्ता को हराकर आम आदमी पार्टी की प्रीति तोमर जीती है। उन्होने अपने पति जितेंद्र सिंह तोमर, कानून मंत्री को रिप्लेस किया था।
4. कल्काजी से बीजेपी के धर्मवीर सिंह को हराकर आतिशी आम आदमी पार्टी की ओर से पहली बार चुनाव जीती है।
5. हरी नगर से बीजेपी के तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को हराते हुए आम आदमी पार्टी की राज कुमारी ढिल्लों जीती है। वह हरी नगर से काउंसलर रह चुकी है और तिलक नगर महिला कांग्रेस की क्षेत्र प्रेसिडेंट भी रह चुकी है।
6. बीजेपी के विजय पंडित को पालम क्षेत्र से हराकर आम आदमी पार्टी की भावना गौर जीती है। 2015 में उन्होंने बीजेपी के धर्म देव सोलंकी को हराया था।
7. बिज़नैसवुमन प्रमिला टोकस ने एक बार फिर आर के पुरम से बीजेपी के अनिल कुमार शर्मा को हराया है।
8. कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में आ चुकी धनवंती चंदेला बीजेपी के रमेश खन्ना को हराकर रजौरी गार्डन सीट से चुनाव जीती है। वह तीन बार काउंसिलर भी रह चुकी है और पूर्व एमएलए दयानंद चंदेला की पत्नी है।