/hindi/media/media_files/kem2AdOhVqCYniOD6PCK.png)
Disha Parmar And Rahul Vaidya Welcome Their First Child (Image Credit - Instagram)
Disha Parmar And Rahul Vaidya Welcome Their First Child: टीवी की मशहूर जोड़ियों में से एक दिशा परमार और राहुल वैद्य ने कल अपने बच्चे का स्वागत किया। दोनों काफी समय से अपने पहले बच्चे के स्वागत का इंतज़ार कर रहे थे। कल दोनों ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक बेहद क्यूट फोटो के जरिये बच्चे के जन्म की घोषणा की। इसके साथ ही राहुल ने माँ और बच्ची दोनों के स्वस्थ होने की भी जानकारी दी। दिशा परमार और राहुल टीवी की दुनिया के फेमस कपल्स में से एक माने जाते हैं उनके फैन्स दोनों की इस पोस्ट पर खूब बधाइयाँ दे रहे हैं।
दिशा परमार और राहुल वैद्य ने किया अपने पहले बच्चे का स्वागत
दिशा परमार और राहुल वैद्य ने जबसे प्रेगेंसी का अनाउंसमेंट किया था तबसे लोगों को उनके बच्चे का इंतज़ार था। दिशा परमार अक्सर बेबी बम्प के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करती रही हैं। दोनों ने 25 अगस्त को अपने सोशल मीडिया पर बेबी शावर की तस्वीरें भी पोस्ट की थी। अक्सर दोनों रील्स और वीडियो में बेबी बम्प के साथ नज़र आये। कल दोनों ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक क्यूट पोस्ट के जरिये अनाउंसमेंट किया कि वो दोनों माता-पिता बन गये हैं और दिशा ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए राहुल ने लिखा कि “लक्ष्मी जी आई हैं” हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है! माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और बिल्कुल ठीक हैं!” इस पोस्ट के आते ही टीवी सेलेब्स और दिशा और राहुल के फैन्स ने उन्हें खूब बधाईयाँ दी।
राहुल और दिशा की लव स्टोरी
मीडिया की माने तो राहुल और दिशा की लव स्टोरी की शुरुआत एक कमेन्ट के जरिये हुई थी। जिसमें दिशा राहुल के एक म्यूजिक एल्बम से बहुत ही ज्यादा इंप्रेस हो गईं थीं। राहुल को दिशा की वो कमेन्ट बहुत ही पसंद आई जिसके बाद दोनों ने एक म्यूजिक अल्बम में एक साथ काम किया और इस बीच दोनों काफी करीब आ गये और राहुल वैद्य ने बिग बॉस 14 के दौरान दिशा को प्रपोज किया और इसके बाद दिशा की हाँ होने के कारण दोनों ने 16 जुलाई 2021 को शादी कर ली थी।
अगर दोनों के काम की बात करें तो दिशा परमार टीवी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने अब तक कई फेमस टीवी सीरियल्स में काम किया है, जिसमें से "बड़े अच्छे लगते हैं2" में वो नकुल मेहता के अपोजिट में नजर आयीं थीं। दिशा और नकुल की जोड़ी को टीवी पर काफी पसंद किया जाता है दोनों ने कई सीरियल्स में साथ में काम किया है। साथ ही राहुल वैद्य सिंगर हैं और उन्होंने कई गानों को अपनी आवाज दी है और साथ ही वो कई टीवी रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुके हैं।