Advertisment

Drugs-On-Cruise Case: जानिए ड्रग ऑन क्रूज केस के बारे में 10 बातें

author-image
Swati Bundela
New Update
Drugs-On-Cruise Case - हाल में ही मुंबई में ड्रग केस में बहुत सारे लोगों को अरेस्ट किया गया है और इस में ज्यादातर मुंबई के सेलिब्रिटीज के नाम आए हैं। नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने अक्टूबर 2 को एक पैसेंजर क्रूज पर छापा मारा। इस शिप में इन्हें कई तरीके के ड्रग्स मिले जैसे कि चरस, कोकेन, मेफेड्रोन और एक्स्टैसी । इस में वैसे तो कई लोगों को पकड़ा गया है लेकिन जो सबसे बड़ा नाम सामने आया है वो शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का है।
Advertisment


जानिए ड्रग ऑन क्रूज केस के बारे में 10 बातें (Drugs-On-Cruise Case) - 



1. कुल 8 लोग ड्रग ऑन क्रूज केस में अरेस्ट किए गए हैं और इन लोगों से सवाल किए जा रहे हैं जैसे कि नूपुर सारिका, अरबाज़ मर्चेंट, मोहक जस्वाल, मुनमुन धामेचा, विक्रांत छोकर, इश्मीत सिंह और गोमित चोपड़ा।
Advertisment




2. नारकोटिक्स ब्यूरो का कहना है कि इन्होंने 13 ग्राम कोकेन, 21 ग्राम चरस, MDMA की 22 गोलियां और 5 ग्राम MD बरामद किया है। जिसको नारकोटिक्स ब्यूरो ने पकड़ा है उसने यह सब ड्रग्स अपने कपड़ों में छुपा रखे थे जैसे कि अंडरवियर और पर्स वगेरा में।

Advertisment


3. नारकोटिक्स ब्यूरो ने इस शिप में अक्टूबर 2 को सुबह 10 बजे रेड मारी थी और फिर 4 घंटे तक के लिए रेड चली थी। NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़ेने ने कहा कि आर्यन खान के साथ कई और लोगों को भी क्रूज की रेव पार्टी में पकड़ा गया है।



4. एक दिल्ली बेस्ड इवेंट कंपनी ने यह इवेंट ऑर्गनाइस किया था और यह 3 दिन के लिए रखा गया था 2, 3 और 4 अक्टूबर का।
Advertisment




5. 4 अक्टूबर को इन 8 अरेस्टेड लोगों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इनके मेडिकल एग्जामिनेशन होने के बाद ही इनको कोर्ट में ले जाया जाएगा।
Advertisment




6. इन 8 लोगों में मुनमुन धामेचा भी हैं यह एक फैशन मॉडल हैं और मध्य प्रदेश के एक बिज़नेस मैन की लड़की हैं।

Advertisment


7. हाल में ही कल रात को एक्टर सलमान खान भी शाहरुख़ खान के घर पर जाते हुए देखे गए थे।



8. सोशल मीडिया पर ऐसा भी कहा जा रहा है कि शाहरुख़ ने एक बार किसी इंटरव्यू के दौरान ऐसा कहा था कि जब भी मेरे बच्चों को कुछ भी प्रॉब्लम होगी तब सलमान ही सबसे पहले उनकी मदद के लिए आएंगे।
न्यूज़
Advertisment