Advertisment

मरने से पहले इस बुज़ुर्ग महिला की आखिरी इक्छा थी अपनी बिल्ली को गले लगाना

author-image
Swati Bundela
New Update
बुज़ुर्ग महिला की आखिरी इक्छा थी बिल्ली से मिलना: यदि बिल्लियाँ हमारे आस-पास न होतीं, तो दुनिया में वह सुंदरता नहीं होती जो हमारे दिनों को आनंद से भर देती है। यह एक खूबसूरत बंधन है जिसमें न केवल मनुष्य अपनी प्यारी बिल्लियों के लिए अपने प्यार की बौछार करते हैं, बल्कि बिल्ली भी आपका दिल खुश कर देती हैं। बिल्लियों और मनुष्यों के बीच के बंधनों की भावुक कहानियों में एक बुजुर्ग महिला की कहानी सुनिए।अस्पताल के बिस्तर पर पड़ी महिला की मरने से पहले अपनी बिल्ली को गले से लगाने की आखिरी इक्छा थी।

Advertisment

बुज़ुर्ग महिला की आखिरी इक्छा थी बिल्ली से मिलना : बिल्ली भी उसके सीने से ऐसे लगी जैसे मानो उसे सबकुछ पता हो



उनके आखिरी अलविदा की तस्वीर बुज़ुर्ग महिला के पोते ने इम्गुर (Imgur) पर शेयर की और वह देख लोग भावुक होने से खुदको नहीं रोक पाए। जैसे ही ओलिवर (बिल्ली) अस्पताल आई, वह महिला की बाहो में झट से चली गई और उसके साथ गले लग गई। जैसे कि उसे पता था कि उसकी मालिक जाने वाली है। तस्वीर में अस्पताल के बिस्तर पर बूढ़ी औरत और उसके साथ लिपटी बिल्ली दिखाई दे रही है। बिल्ली ने अपना सिर महिला के सीने और बांह के बीच दबा दिया। कभी-कभी, वह अपना सिर बाहर निकालती और उसे देखती रहती। महिला अब खुश और संतुष्ट लग रही थी क्योकि उसकी सबसे करीबी दोस्त उसकी बाहों में थी।

Advertisment

सोशल मीडिया पर लोग हुए भावुक



कमेंट सेक्शन में बेहद भावुक नज़र आए। एक यूजर ने लिखा, 'यह आश्चर्यजनक है कि बिल्ली कैसे जानती है कि क्या हो रहा है। मैं सच में रो रहा हूँ।" एक अन्य यूजर ने बुढ़िया की मृत्यु के आने पर उसकी इच्छा के साथ खुदको जोड़ा, "मेरी तरफ से एक बिल्ली की आवाज के साथ मरना मेरे लिए जाने का सबसे प्यारा तरीका है जिसकी मैं संभवतः कल्पना कर सकता हूं।" बुढ़िया का संतुष्ट चेहरा देखकर एक यूजर ने संतोष व्यक्त किया, ''अपनी दादी की मुस्कान को देखो! देखना कितना अच्छा है।"
न्यूज़
Advertisment