Advertisment

Rajasthan News: राजीविका की महिलाएं संभालेंगी ई-मित्र प्लस मशीनें

न्यूज़ : उपनिदेशक नरेश कुमार के अनुसार आम लोगों को राहत देने के लिए पहले ही सरकार की ओर से जिले में कुल 353 ई मित्र प्लस मशीनें ग्राम पंचायत से लेकर शहर के कार्यालयों में लगाई गई थीं।

author-image
Prabha Joshi
New Update
ई मित्र प्लस

एटीएम की तरह दिखती हैं ई-मित्र प्लस मशीनें

⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠Rajasthan News: राजस्थान के चुरू की महिलाएं के लिए ख़ुशी की ख़बर है। सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए अब ई मित्र प्लस मशीने क्षेत्र में ला रही है। इससे न केवल महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी बल्कि उनमें स्वावलंबन भी आएगा। 

Advertisment

राजस्थान के चारू जिले में सूचना प्रौद्योगिक एवं संचार विभाग के उपनिदेशक नरेश कुमार के अनुसार आम लोगों को राहत देने के लिए पहले ही सरकार की ओर से जिले में कुल 353 ई मित्र प्लस मशीनें ग्राम पंचायत से लेकर शहर के कार्यालयों में लगाई गई थी जिनके संचालन की ज़िम्मेदारी ई मित्र संचालकों को दी गई थी। उपनिदेशक नरेश कुमार  ये भी बताया कि आमजन को आधुनिक तकनीक के माध्यम से एक ही स्थान पर 400 प्रकार की सरकारी और निजी सेवा मिलने के उद्देश्य से भी ये मशीने लांच की गई थीं। पर ये सुचारू रूप से कार्य नहीं कर पाई। 

राजीविका में कार्यरत महिलाओं को मिलेगी ज़िम्मेदारी

कार्ययोजना को आगे बढ़ाने के लिए और इन मशीनों का उपयोग आम लोगों को मिल सके, ऐसे में उपनिदेशक नरेश कुमार के अनुसार ये ज़िम्मेदारी अब राजीविका में कार्यरत महिलाओं को दी जाएगी। इसके लिए उपनिदेशक नरेश कुमार की मानें तो सभी ब्लॉक से दो-दो महिलाओं का चयन किया गया है। चयनित महिलाओं को प्रशिक्षण भी दे दिया गया है। अगामी दिनों में महिलाएं यहां पर काम करती हुई नजर आएंगी। इस तरह से बंद पड़ी हुई मशीनों का उपयोग हो सकेगा। ख़बर के अनुसार उपनिदेशक नरेश कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से महिलाओं को निश्चित मानदेय भी दिया जाएगा जिसके लिए राज्य स्तर पर निर्णय लिया जाना हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं को मानदेय के साथ-साथ कमीशन भी मिलेगा।

Advertisment

क्या हैं ई-मित्र प्लस मशीनें

ई-मित्र प्लस मशीन एक तरह की एटीएम मशीन की तरह दिखती हैं। इसमें 32 इंच एलईडी के साथ मॉनिटर डिवाइस, वेब कैमरा, कैश असेप्टर, कार्ड रीडर, मैटलिक की बोर्ड, रसीद के लिए नार्मल प्रिंटर और लेजर प्रिंटर जैसी डिवाइसिस मौजूद होती हैं। इसके साथ ही मशीन का वैब कैमरे में ये फ़ैसिलिटी है कि आम लोग उच्चाधिकारियों से सीधे किसी भी समस्या को लेकर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बात कर सकेंगे। 

और क्या हो सकेगा मशीन से

Advertisment

इसके साथ ही सबसे बड़ी बात ये है कि इस मशीन के जरिए लोग जमाबंदी की नकल, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र का प्रिन्ट और बिजली-पानी बिल जमा जैसी सरकारी और निजी सेवाएं सीधा इन मशीनों के जरिए कर सकेंगे। इस तरह ये पहले अनुपयोग में रही अब आम लोगों के लिए काम आ सकेगी। 

ई-मित्र प्लस मशीन Rajasthan News राजीविका चारू
Advertisment