Advertisment

Lok Sabha Elections 2024: सात चरणों में 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग, 4 जून को आयेंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की डेट रिलीज कर दी है। देश की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान 7 चरणों में होंगे। इस चुनाव की वोटिंग 19 अप्रैल से शरू होगी और देश में लोकसभा चुनाव की आखरी वोटिंग 1 जून को होगी।

author-image
Priya Singh
एडिट
New Update
Lok Sabha Elections 2024

(Image Credit : Jagran)

Lok Sabha Elections 2024 Date: चुनाव आयोग ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की डेट रिलीज कर दी है। देश की सभी लोकसभा सीटों पर इलेक्शन 7 चरणों में होंगे। पूरे देश में करीब 543 लोकसभा सीटें हैं जिनपर चुनाव होना है। इस चुनाव की वोटिंग 19 अप्रैल से शरू होगी और देश में लोकसभा चुनाव की आखरी वोटिंग 1 जून को होगी। साथ ही चुनाव आयोग की डेट के हिसाब से पूरे देश में 4 जून को चुनाव के नतीजे भी सामने आ जायेंगे। चुनाव आयोग की तरफ से जारी समय के अनुसार पूरे चुनाव प्रक्रिया में करीब करीब 46 दिन का समय लगने वाला है। 

Advertisment

Lok Sabha Elections 2024: सात चरणों में 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग, 4 जून को आयेंगे नतीजे

भारत निर्वाचन आयोग(Election Commission of India) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। ये इलेक्शन पूरे देश में 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक 7 चरणों में होने वाले हैं। वहीं 4 जून को चुनाव के नतीजे जारी करने की डेट रखी गई है। चुनाव आयोग की ओर से इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधु मौजूद रहे। चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी कि देश भर में 97 करोड़ मतदाता हैं। जिन मतदाताओं में 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता और 47 करोड़ महिला मतदाता हैं। वहीं जानकारी देते हुए चुनाव आयुक्त ने कहा कि यह पहली बार है जब 1.82 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। जानकारी के मुताबिक इस वर्ष 21.50 करोड़ युवा इस मतदान में हिस्सा लेने वाले हैं। 

कब-कब होंगे मतदान 

Advertisment

इस वर्ष लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होने वाले हैं। जिसमें से पहले चरण में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर चुनाव होंगे। वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89 सीटों पर मतदान होंगे। वहीं तीसरे चरण का मतदान 7 मई को 94 सीटों पर होने वाला है। चौथे चरण का चुनाव 13 मई को 96 सीटों पर होगा। पांचवे चरण का चुनाव 20 मई को 49 सीटों पर होगा। छठे चरण का चुनाव 25 मई को 57 सीटों पर होने वाला है। वहीं सातवें व आखिरी चरण का चुनाव 1 जून को 57 सीटों पर होगा। सभी मतदान के नतीजे 4 जून को सामने आयेंगे।    

चार राज्यों की विधानसभा चुनाव की तारीख़ भी जारी 

Advertisment

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के साथ-साथ देश के 4 प्रमुख राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख भी रिलीज कर दी है। ये 4 राज्य आंध्रप्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम हैं।

भारत निर्वाचन आयोग Election Commission Election Commission of India Elections 2024 Lok Sabha Elections 2024 Date Lok Sabha Elections 2024
Advertisment