Fame Game Writer: फेम गेम सीरीज माधुरी दीक्षित को दिमाग में रखकर लिखी गयी थी, राइटर श्री राव ने कहा

author-image
Swati Bundela
New Update


Fame Game Writer: माधुरी दीक्षित ने फेम गेम सीरीज से OTT में एंट्री मारी है। यह सीरीज नेट्लिक्स पर रिलीज़ की गयी थी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की लाइफ को ध्यान में रखकर बनायीं गयी थी। इस में माधुरी दीक्षित अनामिका आनंद का किरदार निभाती हैं जो कि एक बहुत ही मशहूर एक्ट्रेस होती हैं। इस फिल्म में यह अकेले अपने घर को खुद के दम पर चलाती हैं।

Fame Game Writer: फेम गेम सीरीज के राइटर का क्या कहना है?

Advertisment

इस फिल्म के राइटर श्री राव के बताया कि उन्होंने यह सीरीज माधुरी दक्षित को ध्यान में रखकर ही लिखी थी। इन्होंने कहा कि "एक महिला के ऊपर स्टोरी लिखने से कई तरह के इमोशंस डाले जा सकते हैं। वो कमज़ोर भी हैं और स्ट्रांग भी, इमोशनल भी और सेंसिटिव भी, बहादुर भी और हिम्मत वाली भी।"

इस फेम गेम सीरीज में राव ने कई तरीके के इमोशंस डाले और उन में से कई ऐसे भी थे जो कि ऑडियंस इतनी आसानी से एक्सेप्ट नहीं करते हैं। इस सीरीज में डोमेस्टिक वायलेंस था, होमो सेक्सुअलिटी थी और फेमिनिज्म था। इस में बताया गया कि कैसे एक औरत के सभी एफर्ट्स को कभी भी फोकस में लाकर गिना ही नहीं जाता है और उसे हमेशा एक सेकेंडरी करैक्टर की तरह ही समाज रखना चाहता है।

महिलाओं के लीड रोल को लेकर राइटर श्री राव ने क्या कहा?

इस फिल्म के राइटर श्री राव का ऐसा मन्ना है कि अब कई सीरीज में महिला एक्टर्स लीड रोल में आने लगे हैं। कई ऐसे एक्टर्स हैं जो कि अक्सर लीड रोल में देखे जाते हैं जैसे कि सान्या मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण, शबाना आज़मी, कंगना रनौत, तपसे पन्नू, कल्कि कोएच्लिन और भूमि पेडनेकर। यह एक्टर्स चाहे OTT हो या बॉलीवुड हमेशा लीड रोल में नज़र आती हैं। इससे यह भी समझ आता है कि कैसे यह कंटेंट सोसाइटी और लोगों द्वारा एक्सेप्ट किया जा रहा है।

Advertisment

पहले इस सीरीज का नाम “फाइंडिंग अनामिका” दिया गया क्योंकि यह अनामिका के किरदार के इर्द गिर्द बनाई गयी थी, फिर इसे बदलकर “The Fame Game” रख दिया। इस सीरीज के करण जोहर प्रोडूसर है और बिजॉय नांबियार के साथ करिश्मा कोहली डायरेक्ट कर रही है। इसमें माधुरी दीक्षित के साथ मानव कॉल, संजय कपूर, सुहासिनी मुलाय, लक्षवीर सारंग स्टार्स भी है।


न्यूज़