Farah Khan Calls Gauri Khan Strongest Mother: फराह खान भी शाहरुख़ खान के घर मन्नत पहुंची, गौरी खान का बोला स्ट्रांग माँ

author-image
Swati Bundela
New Update


आर्यन के साथ में इस केस में 7 और लोगों को भी अरेस्ट किया गया है। इनके नाम हैं मुनमुन धामेचा, अरबाज़ मर्चेंट, मोहक जस्वाल, इश्मीत सिंह, नूपुर सारिका, गोमित चोपड़ा और विक्रांत छोकर।

फराह खान ने गौरी खान को कैसे बर्थडे विश किया? Farah Khan Calls Gauri Khan Strongest Mother

Advertisment

इस केस को लेकर लगातार केस कोर्ट में चल रहा है और आर्यन खान को बैल दिलाने की पूरी कोशिश की जा रही है। इस मुश्किल वक़्त में सपोर्ट करने के लिए फराह भी शाहरुख़ के घर जाते हुए देखी गयीं। फराह ने आर्यन की माँ गौरी के लिए बर्थडे पोस्ट किया जिस में इन्होंने लिखा कि गौरी को यह पिछले एक हफ्ते से देख रही हैं और इससे समझ आता है कि यह सबसे स्ट्रांग माँ हैं। इन्होंने यह भी लिखा कि एक माता पिता की प्राथना पहाड़ों को भी हिला सकती है।

NCB इस में इन सभी गिरफ्तार किये गए लोगों की कस्टडी की मांग कर रहा है। इससे पहले भी NCB को 2 से 7 तक के लिए कस्टडी मिल गयी थी और अब यह 11 अक्टूबर तक की कस्टडी की मांग कर रहे हैं।

हाल में ही एक्ट्रेस रवीना टंडन भी इस पर खुलकर बोली हैं। रवीना ने ट्वीट के ज़रिए अपना समर्थन आर्यन खान के लिए दिखाया है।
इन्होंने इस केस में अरेस्ट हुए शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को लेकर बयान दिया और कहा इस तरीके से एक बच्चे को टारगेट करने को लेकर वो बहुत दुखी हैं। इस तरीके से किसी की लाइफ और फ्यूचर के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।

एक्टर ऋतिक रोशन ने भी अपना सपोर्ट आर्यन के लिए दिखाया था। इन्होंने एक बड़ा सा नोट इनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था जिस में लाइफ और मुश्किलों के बारे में लिखा था। इस में ऋतिक कह रहे थे कि यह आर्यन की म्हणत का मुश्किल वक़्त है और इन सब से उभर कर ही यह हजीरा बनेंगे और निखरेंगे।
न्यूज़