वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद भी फराह खान को हुआ कोरोना, कहा "शायद मैंने काला टीका नहीं लगाया"

author-image
Swati Bundela
New Update


फराह खान को हुआ कोरोना: बुधवार को फिल्म निर्माता फराह खान (Farah Khan) हुई COVID-19 पॉजिटिव। आश्चर्य की बात यह है की फराह को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाने के बाद भी हुआ कोरोना। मैं हूं ना,ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मे बनाने वाली फराह ने अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर आज सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर की।

फराह खान को हुआ कोरोना: इंस्टाग्राम पर लोगों को दी जानकारी

Advertisment

फराह ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा "मुझे बहुत हैरानी हो रही है कि ये हुआ.. शायद मैंने अपना काला टीका नहीं लगाया था। कोरोना की दोनो डोज लेने और जिन्होंने दोनों डोज ले ली हैं ऐसे लोगो के साथ काम करने के बावजूद मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं। मैंने उन लोगों को पहले ही इस बारे में सूचित कर दिया कि वो अपना टेस्ट करवा ले, इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि, लेकिन फिर भी अगर मैं किसी को भूल गईं हूं ( मेरी बढ़ती उम्र और कम होती मेमोरी की वजह से) तो प्लीज अपना टेस्ट करवा लेंI उम्मीद करती हूं जल्दी रिकवर करूंगी"

फराह खान को हुआ कोरोना

फराह खान किस प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी?

कोर्योग्राफर फराह खान फ़िलहाल ज़ी कॉमेडी शो में बतौर जज नज़र आ रही थी। सूत्रों के मुताबिक़ अब जबतक वह कोरोना से ठीक नहीं हो जाती तबतक मीका सिंह उन्हें रिप्लेस कर सकते है। उन्होंने हाल ही में शिल्पा शेट्टी के साथ टीवी डांस रियलिटी शो सुपर डांसर - चैप्टर 4 की शूटिंग की थी। इसके अलावा उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति 13 का एक स्पेशल एपिसोड भी शूट किया था।

Advertisment

इस बीच, भारत ने पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 41,965 ताजा मामले दर्ज किए, जो कल की तुलना में 35.6 प्रतिशत अधिक है।


एंटरटेनमेंट