New Update
शेरनी फिल्म में क्या क्या देखने को मिलेगा ?
ये फिल्म अमित मसूरकर ने बनाई है और ये इस से पहले अवार्ड विनिंग फिल्म जैसे कि न्यूटन भी बना चुके हैं। इस फिल्म में इन्होंने दर्शाया है कि कैसे पैट्रिआर्की हमेशा महिलाओं को दबाती आयी है और महिलाओं को इस से उभरने के लिए कितनी मेहनत करनी पढ़ती है।
फिल्म को देखते वक़्त हमारे मन में कई सवाल आते हैं कि क्या हमें कोई अधिकार है नेचर पर अपना इतना अधिकार ज़माने का या उन पर इतनी बंदिशे लगाने की। इस फिल्म में दो कहानियां एक साथ नज़र आती हैं एक इंसान और नेचर की और दूसरी महिला और पैट्रिआर्की की। इस फिल्म के ज़रिए हमें कई सवालों के जवाब मिलेंगे जिनको लेकर हम कंफ्यूस रहते हैं।
शेरनी फिल्म की कहानी क्या है ?
फिल्म में विद्या एक फारेस्ट अफसर का किरदार निभा रही हैं जो कि इंसानों और जानवरों में तालमेल बैठाने की कोशिश करती हैं। इस में यह एक शादीशुदा महिला होती हैं और समाज के कई चीज़ों से लड़ रही होती हैं। विद्या हमेशा से ही कुछ हटकर फिल्में करती आयी है जो कि साधारण मुद्दों और मसालेदार फिल्मों से एकदम अलग होती हैं।
विद्या बालन को अलग किरदार निभाना है पसंद :
अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए, विद्या ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में शेयर किया कि उन्हें नए विषयों और कैरेक्टर्स का पता लगाना पसंद है। “मैं बहुत आसानी से ऊब जाती हूं,” उन्होंने बताया कि उन्हें “अलग-अलग काम करना” अच्छा लगता है और मुख्य रूप से “ऐसे विषय या रोल पर काम करना जिस पर आजतक किसी की नज़र न गयी हो”।