Advertisment

Film Sherni Trailer Review : विद्या बालन फिल्म शेरनी का ट्रेलर हुआ रिलीज़

author-image
Swati Bundela
New Update
Film Sherni Trailer Review - विद्या की नई डिजिटल फिल्म शेरनी का ट्रेलर फाइनली आज आ गया है। फिल्म भी आप अमेज़न प्राइम पर इसी महीने 18 जून को रिलीज़ कर दी जाएगी और आप घर बैठे आसानी से इसे देख सकते हैं।

Advertisment

शेरनी फिल्म में क्या क्या देखने को मिलेगा ?



ये फिल्म अमित मसूरकर ने बनाई है और ये इस से पहले अवार्ड विनिंग फिल्म जैसे कि न्यूटन भी बना चुके हैं। इस फिल्म में इन्होंने दर्शाया है कि कैसे पैट्रिआर्की हमेशा महिलाओं को दबाती आयी है और महिलाओं को इस से उभरने के लिए कितनी मेहनत करनी पढ़ती है।

Advertisment


फिल्म को देखते वक़्त हमारे मन में कई सवाल आते हैं कि क्या हमें कोई अधिकार है नेचर पर अपना इतना अधिकार ज़माने का या उन पर इतनी बंदिशे लगाने की। इस फिल्म में दो कहानियां एक साथ नज़र आती हैं एक इंसान और नेचर की और दूसरी महिला और पैट्रिआर्की की। इस फिल्म के ज़रिए हमें कई सवालों के जवाब मिलेंगे जिनको लेकर हम कंफ्यूस रहते हैं।

शेरनी फिल्म की कहानी क्या है ?

Advertisment


फिल्म में विद्या एक फारेस्ट अफसर का किरदार निभा रही हैं जो कि इंसानों और जानवरों में तालमेल बैठाने की कोशिश करती हैं। इस में यह एक शादीशुदा महिला होती हैं और समाज के कई चीज़ों से लड़ रही होती हैं। विद्या हमेशा से ही कुछ हटकर फिल्में करती आयी है जो कि साधारण मुद्दों और मसालेदार फिल्मों से एकदम अलग होती हैं।
Advertisment


विद्या बालन को अलग किरदार निभाना है पसंद :



अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए, विद्या ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में शेयर किया कि उन्हें नए विषयों और कैरेक्टर्स का पता लगाना पसंद है। “मैं बहुत आसानी से ऊब जाती हूं,” उन्होंने बताया कि उन्हें “अलग-अलग काम करना” अच्छा लगता है और मुख्य रूप से “ऐसे विषय या रोल पर काम करना जिस पर आजतक किसी की नज़र न गयी हो”।
एंटरटेनमेंट
Advertisment