Tokyo Olympics: ओलंपिक्स से पहले एथलीट्स विलेज में मिला पहला कोविड केस

author-image
Swati Bundela
New Update

कौन हुआ है एथलीट्स विलेज में कोविड पॉजिटिव?


टोक्यो 2020 के सीईओ तोशिरो मुटों ने दिया है इस बात की कन्फर्मेशन दी है कि एक विदेशी विजिटर कोविड पॉजिटिव हुआ है। ये व्यक्ति गेम्स के ऑर्गनाइज़ेशन का है एक एहम हिस्सा। उन्होंने इसके साथ-साथ ये भी कहा है कि प्राइवेसी कंसर्नस के कारण वो इस व्यक्ति की आइडेंटिटी और नॅशनलिटी को पब्लिक नहीं करेंगे। टोक्यो ऑर्गनाइसिंग कमिटी के स्पोकेसपर्सन मासा टकाया ने भी इस बात की जानकारी दी है कि स्क्रीनिंग टेस्ट में पूरे विलेज में सिर्फ एक ही व्यक्ति कोविड पॉजिटिव निकला है।

क्वारंटाइन रूल्स को फॉलो करके होने वाला है ओलिंपिक


टोक्यो ओलंपिक्स पहले ही एक साल पोस्टपोन हो चुका है और अब इसके सही तरीके से सफल बनाने के लिए सभी क्वारंटाइन नियमों का पालन किया जा रहा है। ज़्यादातर इसके सभी इवेंट्स बिना दर्शकों के होंगे और सभी लोग पूरी तरह से टाइट क्वारंटाइन में रहेंगे।

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी ने दिया है आश्वासन


इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी के प्रेजिडेंट थॉमस बच ने जापान के लोगों को इस बता का आश्वासन दिया है कि ओलंपिक्स के कारण उनपर कोविड का रिस्क नहीं बढ़ेगा। जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सूगा से बातचीत के बाद उन्होंने संवादाताओं को बताया कि जापान के लोगों को लेकर ओलिंपिक कमिटी पूरी तरह से समर्पित है और इस वायरस से लड़ने के लिए अपना कंट्रीब्यूशन देने के लिए भी तैयार है। उन्होंने आगे ये भी बताया कि चाहे कुछ भी हो जाए वो लोगों पर कोविड रिस्क नहीं आने देंगे।

एथलीट्स विलेज में लगभग सब है वैक्सीनेटेड


थॉमस बैच ने ये भी बताया है कि ओलंपिक्स के एथलीट्स विलेज में लगभग सभी लोग वैक्सीनेटेड हैं। इसलिए उन्होंने जापानी लोगों से अपील की है कि वो इन सारे एथलीट्स का अच्छे से स्वागत करें जिन्होनें उनकी ही तरह कई सारे चैलेंजेस को पार करके ये मुकाम हासिल किया है।
न्यूज़